Bigg Boss OTT 3: 'मुझे कृतिका पसंद है ...', पत्नी के लिए बोले विशाल तो अरमान ने जड़ दिया तमाचा, घर में मचा कोहराम

बिग बॉस के घर में जमकर कोहराम देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड में यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडे को कसकर तमाचा जड़ दिया. दरअसल, विशाल ने अरमान की पत्नी को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए कहा कि मुझे कृतिका पसंद है. यह बात अरमान को पसंद नहीं आई और उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया.

social media
India Daily Live

Bigg Boss OTT 3: पॉपुलर विवादित शो Bigg Boss OTT 3 ऑडियंस के बीच खूब चर्चित हो रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स के बीच हर दिन जमकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड में तो बिग बॉस के घर में जमकर बवाल कटा. दरअसल, हुआ ये कि बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकीं अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने वीकेंड के वार एपिसोड में बिग बॉस के घर में सरप्राइज विजिट की. इस दौरान पायल ने शो के कंटेस्टेंट विशाल पांडे से उनके द्वारा अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर किए गए कमेंट को लेकर सवाल पूछा और कहा कि जो भी तुमने कहा है वह नामंजूर है. पायल ने कहा, 'वह (कृतिका) एक पत्नी और एक मां है और तुम्हें उसका सम्मान करना चाहिए.'

मुझे कृतिका पसंद है

 पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी कृतिका को लेकर पहले भी अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुके विशाल ने कहा, 'मुझे कृतिका पसंद है और मैं इसके लिए खुद को दोषी मानता हूं.'

अरमान ने जड़ा विशाल को थप्पड़

अरमान मलिक को यह बात नागवार गुजरी. जैसे ही पायल घर से गईं अरमान विशाल के पास जाते हैं और दोनों में इस बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो जाती है. और देखते ही देखते दोनों गाली-गलौज पर उतर आते हैं और आखिर में अरमान विशाल को कसकर तमाचा जड़ देते हैं.  इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है. घर के अन्य सदस्य दौड़कर आते  हैं और बीच बचाव करते हैं.

अब अरमान का क्या होगा
दोनों के बीच की यह लड़ाई चर्चा का विषय बन गई है. बिग बॉस के चाहने वालों की जुबां पर अब यही सवाल है कि अब अरमान मलिक का क्या होगा. 

दरअसल, अरमान ने विशाल को जो थप्पड़ मारा वह बिग बॉस के नियमों के खिलाफ था. नियमों के मुताबिक आप जुबान से कुछ भी कहें लेकिन आप किसी पर हाथ नहीं उठा सकते. घर के अंदर लड़ाई करने वाले कंटेस्टेंट को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

ऐसे में लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर नियम तोड़ने वाले अरमान का अब क्या होगा. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उन्हें घर से निकाला जाएगा कि नहीं.