Tanya Mittal House Video: एक्सपोज हुई बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल! पाकिस्तान के इस्लामाबाद में है ये वायरल वीडियो वाला महल

Tanya Mittal House Video: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनके आलीशान घर का टूर दिखाया गया है. लेकिन फैक्ट-चेक में पता चला कि यह वीडियो असली नहीं है और इसमें दिखाया गया महल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में है.

Social Media
Babli Rautela

Tanya Mittal House Video: बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शोज में से एक है. शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल न सिर्फ शो के अंदर बल्कि बाहर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके आलीशान घर का टूर दिखाया गया है. वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया, लेकिन जल्द ही ये सच सामने आ गया कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि फर्जी है.

एक फैक्ट-चेक रिपोर्ट के अनुसार, वायरल क्लिप में जो आलीशान घर दिखाया गया, वह असल में भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है. यह हवेली इस्लामाबाद के गुलबर्ग ग्रीन्स इलाके की है, जो 10 कनाल से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है. यहां जिम, स्विमिंग पूल, प्राइवेट थिएटर और विशाल बगीचे जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस हवेली का तान्या मित्तल से कोई रिश्ता नहीं है. यानी जिस घर को उनका बताया जा रहा था, वह वास्तव में पाकिस्तान के एक शाही घर का वीडियो था.

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल के इस होम टूर वीडियो पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,  'क्या तान्या मित्तल का घर पाकिस्तानी शो का सेट नहीं है? झूठ बोलने की भी हद है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'आप लोग यूट्यूब पर पाकिस्तानी रियल एस्टेट डीलर्स के वीडियो आसानी से देख सकते हैं. वही क्लिप यहां तान्या का घर बताकर वायरल कर दी गई.' इसके अलावा कई नेटिजन्स ने यह भी बताया कि तान्या के असली वीडियो अक्सर होटल रूम या उनके साधारण बेडरूम और किचन में शूट किए जाते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि उनका इतना आलीशान महल जैसा घर नहीं है. 

800 करोड़ का घर सिर्फ अफवाह

वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा ये भी होने लगी कि तान्या का घर 800 करोड़ रुपये का है. आलीशान इंटीरियर और लग्ज़री सेटअप देखकर लोग दंग रह गए. लेकिन सच्चाई यह है कि तान्या मित्तल का उस घर से कोई लेना-देना नहीं. सोशल मीडिया पर जिस महल को उनका बताया जा रहा था, वह पाकिस्तान की एक नामी हवेली है. तान्या मित्तल का नाम जोड़कर वायरल हुआ यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज सच नहीं होती. नेटिजन्स ने फर्जी वीडियो का पर्दाफाश कर दिया और लोगों से अपील की कि वे बिना जांच-पड़ताल किए किसी भी सामग्री पर यकीन न करें.