Bigg Boss 19

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही 'भूल चूक माफ', जानें चौथे दिन कितने बटोरे नोट?

फिल्म 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. यह टाइम-लूप रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, जो 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, ने अपने पहले चार दिनों में दर्शकों का दिल जीत लिया है. करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को भी अपनी रफ्तार बरकरार रखी.

Imran Khan claims
social media

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. यह टाइम-लूप रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, जो 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, ने अपने पहले चार दिनों में दर्शकों का दिल जीत लिया है. करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को भी अपनी रफ्तार बरकरार रखी और शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही 'भूल चूक माफ'

सैकनिल्क के अनुसार 'भूल चूक माफ' ने चौथे दिन 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 32.75 करोड़ रुपये हो गया है. पहले दिन 7 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़ और तीसरे दिन 11.5 करोड़ की कमाई के बाद, सोमवार को भले ही कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन यह परफॉर्मेंस फिर भी प्रभावशाली है. 

फिल्म को मिला दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स

'भूल चूक माफ' की कहानी एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जहां राजकुमार राव का किरदार अपनी शादी से पहले एक टाइम-लूप में फंस जाता है. वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव जैसे कलाकारों ने फिल्म में जान डाल दी है. हालांकि फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन दर्शकों के बीच इसका उत्साह बना हुआ है.

'केसरी वीर' को भी 'भूल चूक माफ' ने दी टक्कर

फिल्म की सफलता का एक कारण इसका अनोखी कॉमेडी और मनोरंजक कहानी है, जो छोटे शहरों के दर्शकों को खास तौर पर पसंद आ रही है. इसके अलावा, फिल्म के निर्माताओं ने टिकटों पर छूट देकर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता पाई. इस बीच 'भूल चूक माफ' ने सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' को भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दी है. फिल्म अब जल्द ही 6 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, लेकिन सिनेमाघरों में इसका जलवा अभी भी बरकरार है. राजकुमार राव की यह फिल्म 2025 की टॉप बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार रेस में है. 

India Daily