Rishtey Trailer Out: कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में खेसारीलाल यादव, फिल्म 'रिश्ते' का शानदार ट्रेलर आउट, देखें वीडियो

भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रिश्ते' का ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. साथ ही खेसारी को ट्रेलर में एक कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा जा सकता है. ट्रेलर में खेसारी लाल यादव को जबरदस्त एक्शन और भरपूर एंटरटेन करते हुए देखा जा सकता है.

social media
Antima Pal

Rishtey Trailer Out: भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रिश्ते' का ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. साथ ही खेसारी को ट्रेलर में एक कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा जा सकता है. ट्रेलर में खेसारी लाल यादव को जबरदस्त एक्शन और भरपूर एंटरटेन करते हुए देखा जा सकता है. 

कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में खेसारीलाल यादव

फिल्म ‘रिश्ते’ 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह हैं. फिल्म 'रिश्ते' के जरिए खेसारीलाल यादव एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं.


खेसारी लाल यादव पिछली फिल्मों में जहां देशभक्ति से ओतप्रोत भूमिकाओं में नजर आए थे, वहीं इस फिल्म में एक्टर एक कड़क पुलिस अधिकारी के दमदार किरदार में दिखाई देंगे. ट्रेलर देखकर फैंस को इसमें इमोशनल, रोमांटिक और इमोशनल सब पहलु नजजर आ रहे है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ पता चलता है कि इसमें ना केवर दमदार एक्शन है बल्कि पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को उजागर भी किया गया है.

दर्शक खेसारी लाल यादव को पुलिस अधिकारी के किरदार में देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस रति पांडेय और आकांक्षा पुरी भी नजर आने वाली हैं. इसी के साथ फिल्म में विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं.

फिल्म में दिखाई जाएगी समाज की सच्चाई

ट्रेलर में खेसारीलाल का संवाद, “रिश्ते खून से नहीं, विश्वास से बनते हैं” दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म में पारिवारिक रिश्तों की गहराई, समाज की सच्चाई और न्याय के लिए लड़ाई को बखूबी दिखाया गया है. दर्शक 14 मार्च को इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.