AQI Women World Cup 2025

Kareena-Suhana-Kiara Video: कियारा लड़खड़ाईं तो अर्जून कपूर ने दिया सहारा, शाहरुख की बेटी सुहाना के सामने फीकी पड़ी करीना

Kareena-Suhana-Kiara Video: सुहाना खान, करीना कपूर और कियारा आडवाणी की एंट्री देखने वाली थी हर कोई इनकी एंट्री और लुक की तारीफ कर रहा है. अब इस बीच एक वीडियो सामने आया जहां कियारा आडवाणी गिरते-गिरते बचीं है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. अब इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करीना कपूर, अर्जुन कपूर, कियारा आडवाणी और शाहरुख की लाडली सुहाना खान दिखाई दे रही है. ये चारों एक इवेंट में साथ नजर आए है. जहां सुहाना खान, करीना कपूर और कियारा आडवाणी की एंट्री देखने वाली थी हर कोई इनकी एंट्री और लुक की तारीफ कर रहा है. अब इस बीच एक वीडियो सामने आया जहां कियारा आडवाणी गिरते-गिरते बचीं है.

करीना कपूर और सुहाना ने भी मारी एंट्री

अब इस बीच करीना कपूर भी ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत  लग रही हैं. वहीं सुहाना खान भी रेड आउटफिट में कमाल की लग रही है. किंग खान की बेटी के सामने करीना और कियारा का चार्म फीका लग रहा है. वहीं अर्जुन कपूर भी ब्लू कलर के सूट में हैंडसम लग रहे है. आपको बता दें कि यह चारों tira ब्यूटी इवेंट में पहुंचे है और इन लोगों ने आते ही इवेंट में चार चांद लगा दिए.

India Daily