'बॉर्डर 2' को लेकर अमीषा पटेल ने किया बड़ा दावा, सनी देओल के साथ 'गदर 3' को लेकर दिया ये बड़ा हिंट
अमीषा पटेल की यह पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है. 'गदर 2' ने 2023 में रिकॉर्ड तोड़े थे और अब फैंस 'गदर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमीषा का यह अपडेट बताता है कि अगर फिल्म बनती है तो यह पहले से भी ज्यादा ग्रैंड होगी - बड़े बजट, शानदार स्केल और मजबूत कहानी के साथ. बॉलीवुड में अमीषा की वापसी 'गदर 2' से हुई थी, जो सुपरहिट रही.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल की नई फिल्म 'बॉर्डर 2' को सेलिब्रेट किया और साथ ही 'गदर 3' को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया. अमीषा ने सोशल मीडिया पर एक सेशन किया, जिसमें फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे. इस दौरान उन्होंने 'गदर 3' की संभावना पर बात की और बताया कि अगर यह बनती है तो यह बहुत बड़ा धमाका होगा. रविवार शाम को अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर लाइव किया. फैंस ने उनसे 'रेस 2' के समय की यादों से लेकर बॉलीवुड में बदलाव तक कई टॉपिक्स पर सवाल किए.
'बॉर्डर 2' की धमाकेदार कमाई के बीच 'सकीना' का आया रिएक्शन
कई फैंस ने उन्हें वापसी के लिए बधाई दी और कहा कि वे उन्हें बड़े पर्दे पर फिर देखना चाहते हैं. खासकर 'गदर' सीरीज के फैंस ने 'गदर 3' के बारे में पूछा, जहां एक्ट्रेस का किरदार सकीना और सनी देओल का तारा सिंह बहुत पॉपुलर है. अमीषा ने फैंस को जवाब देते हुए काफी एक्साइटेड होकर लिखा कि वे सनी देओल के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा- 'ट्रस्ट मी, जब भी फैंस तारा और सकीना को 'गदर 3' में देखेंगे, गॉड विलिंग, यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगा. इस बार जब भी होगा, बिग बजट, बिग स्केल और बिगर कंटेंट होगा. बड़ा धमाका लोडिंग... 60 करोड़ प्लस ओपनिंग डे 1 पर... अगर और जब होगा!'
उनके इस मैसेज में थम्स अप, हार्ट और प्रेयर इमोजी भी थे, जो दिखाता है कि वे कितनी उम्मीद से इस प्रोजेक्ट की बात कर रही हैं. इसके अलावा अमीषा ने गणतंत्र दिवस पर 'बॉर्डर 2' देखने का प्लान भी शेयर किया. उन्होंने लिखा कि वे आज थिएटर जाकर सनी देओल की इस फिल्म को देखेंगी.
'बॉर्डर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है और राष्ट्रवाद से भरी कहानी के कारण गणतंत्र दिवस पर इसका मजा और भी दोगुना हो जाता है. अमीषा ने सनी को सपोर्ट करते हुए कहा कि वे अपनी तारा (गदर से कनेक्शन) को इस फिल्म में देखकर खुश होंगी. फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही 'गदर 3' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट आएगी. फिलहाल अमीषा 'बॉर्डर 2' देखकर सनी देओल को शुभकामनाएं दे रही हैं.