'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'दृश्यम 3'! 21 करोड़ फीस और विग की डिमांड बनी वजह
आदित्य धर की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत लोगों के दिलों पर छा गया है. उनके दमदार डायलॉग्स, स्टाइलिश डांस और इंटेंस एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है.
मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों 'धुरंधर' का बोलबाला है. आदित्य धर की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत लोगों के दिलों पर छा गया है. उनके दमदार डायलॉग्स, स्टाइलिश डांस और इंटेंस एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इसी सफलता के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है कि अक्षय खन्ना ने अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'दृश्यम 3' छोड़ दी है.
'दृश्यम' सीरीज के फैंस के लिए यह झटका इसलिए बड़ा है क्योंकि 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का रोल प्ले किया था. उनका किरदार विजय सालगांवकर (अजय देवगन) के लिए बड़ा चैलेंज था और दर्शकों ने इसे बहुत सराहा. फैंस तीसरे पार्ट में भी उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड थे. फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 तय है और मेकर्स ने अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर के नाम अनाउंस किए, लेकिन अक्षय खन्ना का नाम गायब था. इसी से अफवाहें शुरू हो गईं. अब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की मुख्य वजह फीस को लेकर मतभेद हैं. 'धुरंधर' और इससे पहले 'छावा' में शानदार परफॉर्मेंस के बाद अक्षय की मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई है.
'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'दृश्यम 3'!
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने 'दृश्यम 3' के लिए 21 करोड़ रुपये की फीस मांगी. मेकर्स को यह डिमांड ज्यादा लगी क्योंकि इससे फिल्म का बजट ओवर हो जाता. वे अक्षय को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी. अक्षय को लगता था कि उनकी मौजूदा पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह मांग जायज है. इसके अलावा क्रिएटिव डिफरेंस भी वजह बने. एक सूत्र ने बताया कि अक्षय ने अपने किरदार के लिए विग पहनने का सजेशन दिया था. वे लुक में कुछ बदलाव चाहते थे. लेकिन मेकर्स को यह आइडिया पसंद नहीं आया क्योंकि 'दृश्यम 2' में उनका कैरेक्टर बिना विग के था और वे कंटिन्यूटी बनाए रखना चाहते थे. इन छोटे-बड़े मुद्दों पर सहमति नहीं बनी और आखिरकार अक्षय ने प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला लिया.
21 करोड़ फीस और विग की डिमांड बनी वजह
हालांकि अभी न तो अक्षय खन्ना और न ही मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बातचीत अभी भी चल रही है और शायद चीजें सुलझ जाएं. लेकिन फिलहाल फैंस निराश हैं क्योंकि 'दृश्यम' सीरीज में अक्षय का रोल काफी इंपॉर्टेंट था. अब मेकर्स नए एक्टर की तलाश कर सकते हैं जो पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करे.'धुरंधर' ने अक्षय खन्ना को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. फिल्म में उनका एंट्री सीन और 'फा9ला' सॉन्ग पर डांस सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग उनके स्टाइल की नकल कर रहे हैं. इस सफलता के बाद अक्षय अब चुनिंदा प्रोजेक्ट्स करना चाहते हैं और अपनी फीस भी अपनी वैल्यू के हिसाब से रख रहे हैं.