Andaz Apna Apna: पहलगाम अटैक के बाद आमिर खान का हुआ ऐसा हाल, अपनी इस फिल्म की छोड़ दी स्क्रीनिंग
आमिर खान ने अपनी साल 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होने का फैसला किया, जो इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Andaz Apna Apna Re-release: आमिर खान हाल ही में मुंबई में अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए. राजकुमार संतोषी की यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है . फिल्म के दोबारा रिलीज से पहले कलाकारों और क्रू के सदस्यों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, लेकिन आमिर ने इसे छोड़ने का फैसला किया और बाद में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह पहलगाम आतंकी हमले से काफी दुखी थे.
आमिर खान ने 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग छोड़ी
सुभाष के झा से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में आयोजित स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि 'मैं कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बारे में रिपोर्ट पढ़ रहा था. मैं निर्दोष लोगों की बेवजह हत्या से बुरी तरह प्रभावित हुआ हूं. मैं प्रीव्यू में जाने की स्थिति में नहीं था. मैं फिल्म को इस हफ्ते के आखिर में देखूंगा.'
साल 1994 में रिलीज हुई थी 'अंदाज अपना अपना'
बता दें कि फिल्म 'अंदाज अपना अपना' जिसमें सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी हैं, मूल रूप से 1994 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. हालांकि पिछले कुछ सालों में इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है और खुद को हिंदी सिनेमा में बनी सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है. उसी इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म की शुरुआती असफलता के बारे में खुलकर बात की.
अब री-रिलीज हुई आमिर-सलमान खान की फिल्म
उन्होंने बताया कि राज संतोषी और मैं ही दो लोग थे जो फिल्म में विश्वास करते थे. हमें यह बहुत पसंद आई. इसलिए जब यह नहीं चली, तो हम दोनों दुखी थे और फिर यह होम एंटरटेनमेंट पर मेरी सबसे बड़ी सफलता बन गई. 'अंदाज अपना अपना' अब सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो गई है.
Also Read
- Most Controversial Film: खून-खराबा,यौन उत्पीड़न...दुनिया की सबसे विवादित फिल्म 100 देशों में हुई बैन, रिलीज के बाद डायरेक्ट का मर्डर
- Kesari Veer Poster Out: आंखों में गुस्सा, खून से रंगी कुल्हाड़ी... पहले नहीं देखा होगा सुनील शेट्टी का ऐसा खूंखार लुक
- बॉलीवुड की किन फिल्मों को 'बेइज्जती' के कारण पाकिस्तान ने किया बैन