Sai Pallavi Junaid Khan Film: 'रामायण' के बाद आमिर खान के लाडले जुनैद संग बनी साई पल्लवी की जोड़ी, जानें कब रिलीज होगी 'एक दिन'
आमिर खान और उनके चचेरे भाई-निर्देशक मंसूर खान एक बार फिर साथ आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'एक दिन' 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में पहली बार साई पल्लवी और जुनैद खान की ताजा जोड़ी नजर आएगी, जो दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज होगा.

Sai Pallavi And Junaid Khan Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनके चचेरे भाई-निर्देशक मंसूर खान एक बार फिर साथ आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'एक दिन' 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में पहली बार साई पल्लवी और जुनैद खान की ताजा जोड़ी नजर आएगी, जो दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज होगा.
आमिर खान और मंसूर खान की जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार
'एक दिन' का निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण आमिर खान और मंसूर खान मिलकर कर रहे हैं. यह फिल्म आमिर और मंसूर की जोड़ी की खास वापसी है, जो 17 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 2008 में सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी 'जाने तू या जाने ना' में साथ काम किया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. उस फिल्म ने इमरान खान को स्टार बनाया था और अब इस फिल्म से जुनैद खान के करियर को नई उड़ान मिलने की उम्मीद है.
साई पल्लवी, जो अपनी शानदार अभिनय क्षमता और नेचुरल खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, इस फिल्म में जुनैद खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. जुनैद, जो आमिर खान के बेटे हैं, पहले ही अपनी डेब्यू फिल्म 'महाराज' से सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता था. अब 'एक दिन' में उनकी और साई पल्लवी की केमिस्ट्री को लेकर फैंस में जबरदस्त खुशी है.
कब रिलीज होगी साई पल्लवी और जुनैद खान की 'एक दिन'
फिल्म की कहानी को अभी सीक्रेट रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक इमोशनल और रोमांटिक ड्रामा होगी, जो युवाओं को खास तौर पर आकर्षित करेगी. आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी जो हमेशा से अनोखी और दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए जानी जाती है, इस बार भी कुछ खास पेश करने की तैयारी में है. 'एक दिन' के साथ आमिर और मंसूर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में इस फिल्म का जादू देखने के लिए तैयार रहें.
Also Read
- Archita Pukham Video: बेबी डॉल के नाम से मशहूर भारतीय इंफ्लुएंसर का प्राइवेट वीडियो वायरल, क्या कर ली पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन?
- 'दिल तो बच्चा है जी', 'दस' फिल्म के 20 साल होने पर डायरेक्टर अनुभन सिन्हा ने ट्वीट कर दिया ये बड़ा हिंट
- '25 लाख देकर खरीदी आजादी...', 6 साल तक किया एडल्ट इंडस्ट्री में काम! असम की इन्फ्लूएंसर ने अपने अतीत के बारे किया चौंकाने वाला खुलासा