IPL Sports News Virat Kohli World News ISIS Adani Power Share Market

कांग्रेस CEC की बैठक में नहीं बनी बात, राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने पर अब कौन करेगा फैसला?

कांग्रेस CEC की बैठक में अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया गया. इस पर आखिरी फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेना है.

India Daily Live
LIVETV

दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक का मेन मकसद था अमेठी और रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा इस पर फैसला लेना. सीईसी के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने का आग्रह किया. अब इस पर आखिरी फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे. सीईसी की बैठक में केसी वेणुगोपाल, प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हुए.

अंदर से जो खबर निकलकर निकलकर आई है उसके मुताबिक अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया है. अब इसपर निर्णय गांधी परिवार और खड़गे को लेना है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोनिया गांधी, खरगे समते पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल हुए. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी और लद्दाख की सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. 

अमेठी से राहुल के नाम की चर्चा

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. अब ये कहा जा रहा है कि वे अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी पहले से ही राहुल के अमेठी से नहीं लड़ने को लेकर आलोचना कर रही है. इसके साथ ही पार्टी रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. सोनिया गांधी ने इस बार यहां से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. 

रायबरेली से प्रियंका लड़ सकती हैं चुनाव

अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु, उनके पोते संजय गांधी, राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी ने इस जिले का प्रतिनिधित्व किया है. राहुल गांधी 2004 से 2019 तक यहां से सांसद रहे, लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी ने उन्हें चुनाव हरा दिया. वहीं, रायबरेली सीट भी कांग्रेस का गढ़ रही है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा. सोनिया गांधी यहां से पांच बार सांसद बनीं.