'राबड़ी देवी' की दिल्ली में एंट्री, BJP के पोस्टर वार तिलमिलाई AAP, क्या है काउंटर अटैक का प्लान?

Delhi Politics: दिल्ली में  बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जारी जुबानी जंग अब पोस्टर वॉर का रूप ले चुकी है. बीजेपी की ओर से दो पोस्टर लगाकर केजरीवाल पर निशाना साधा है. इन पोस्टर्स के जवाब में आम आदमी पार्टी की ओर से भी पोस्टर जारी किया गया है.

India Daily Live
LIVETV

Delhi Politics: दिल्ली की राजनीति में अब राबड़ी देवी की एंट्री हो गई है. बीजेपी ने दिल्ली में एक पोस्टर लगाकर यह दावा किया है. दरअसल, शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी और के बाद से बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर नजर आ रही है. बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी की ओर से भी पलटवार किया जा रहा था लेकिन अब इस जुवानी जंग में पोस्टर वॉर की एंट्री हो गई है. दिल्ली बीजेपी की ओर से सुनीता केजरीवाल की फोटो लगे होर्डिंग लगाए गए हैं  जिस पर लिखा गया है कि दिल्ली की राबड़ी देवी श्रीमती सुनीता केजरीवाल.

इसके अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की ओर ने सिविल लाइंस स्थित सीएम केजरीवाल के आवास के पास एक फ्लेक्स लगाया गया है. जिस पर लिखा गया है, 'शीश महल - भ्रष्टाचार का अड्डा, मुख्यमंत्री निवास'. फ्लेक्स के नीचे तीर का एक निशान बनाकर अरविंद केजरीवाल के निवास की ओर इशारा किया गया है. बता दें कि शीश महल सीएम आवास का नाम है जहां सीएम केजरीवाल करते हैं. शीश महल को लेकर बीजेपी अकसर केजरीवाल को निशाने पर लेती हुई नजर आती है. आरोप है कि केजरीवाल ने सीएम आवास के सौंदर्यीकरण पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

लोगों को भ्रष्टाचार का केंद्र शीश महल देखना चाहिए- सचदेवा

एक निजी चैनल से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमने वह रास्ता दिखाया है जहां से दिल्ली को लूटने की योजना बनाई गई थी. केजरीवाल के पद न छोड़ने के पीछे यही कारण है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्मारकों को देखने दिल्ली आने वाले लोगों को भ्रष्टाचार का केंद्र शीश महल को भी देखना चाहिए.

BJP के पोस्टर के जवाब में AAP का पोस्टर

बीजेपी की ओर से जारी पोस्टर के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी पोस्टर लगाए गए हैं. पूर्वी दिल्ली में सुनीता केजरीवाल के रोड शो के दौरान 'आई लव केजरीवाल अंकल' वाले पोस्टर देखे गए हैं. बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली में हुए कथित शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से पहले उन्हें ईडी की हिरासत में और फिर उन्हें  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सीएम केजरीवाल फिलहाल 7 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उन्हें साजिश के तहत गिरफ्तार कराने का आरोप लगाया है. पार्टी का दावा है कि बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह चुनाव में प्रचार-प्रसार नहीं कर सके. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल को उनके कर्मों का फल मिला है. आपको बताते चलें, दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर एक ही चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.