Ipl 2024

'जिनकी हैं दो पत्नियां उन्हें देंगे 2 लाख,' कांग्रेस प्रत्याशी लेकर आए वोटरों के लिए तगड़ी स्कीम

कांतिलाल भूरिया मध्य प्रदेश की रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने ऐसा ऐलान किया है कि दो पत्नियों वाले लोग खुश हो जाएंगे.

Social Media
India Daily Live
LIVETV

इस जमाने में लोगों की जहां एक शादी नहीं हो रही है, वहां कुछ लोग हैं जिनकी दो-दो पत्निया हैं. ऐसे लोगों के लिए मध्य प्रदेश की रतलान झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, तगड़ी स्कीम लेकर आ गए हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि जिसके पास दो पत्नियां हैं, उन्हें हर साल 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. ऐसा नहीं है कि उन्होंने मजाक में ये बात कही है. वे जिस सभा में बोल रहे थे, उसमें दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बैठे थे.

जीतू पटवारी ने भी कांतिलाल भूरिया के ऐलान का समर्थन कर दिया. उन्होंने कहै है कि आपके होने वाला सांसद कांतिलाल भूरिया ने बड़ी घोषणआ कर दी है. जिकी दो पत्नियां हैं उन्हें दो लाख रुपये मिलेंगे. लोग उनके ऐलान के बाद जमकर तालियां बजाने लगे.

ये क्या बोल गए कांतिलाल भूरिया?
कांतिलाल भूरिया के इस बयान पर जमकर तालियां बजी हैं लेकिन आपने कभी सोचा है कि वे ऐसा क्यों बोल गए. दरअसल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. वे अपने इस ऐलान पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.


कांग्रेस ने क्या-क्या दी है लोगों को गारंटी? 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मेनिफेस्टो को एक बार फिर शेयर किया है. आइए जानते हैं कांग्रेस ने क्या-क्या चुनावी वादे किए हैं.

- पहली नौकरी पक्की-  हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार.
- भर्ती भरोसा- 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे.
- पेपर लीक से मुक्ति- पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां.
- गिग-वर्कर सुरक्षा- गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा.
- युवा रोशनी- युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड.
- महालक्ष्मी- हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए.
- आधी आबादी, पूरा हक- केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण.
- शक्ति का सम्मान - आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से.
- अधिकार मैत्र - महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में
-MSP की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ.