UGC NET 2025: यूजीसी नेट परीक्षा आखिरी 48 घंटों में ऐसे करें तैयारी, ये 5 टिप्स दिलाएंगे सफलता
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी. अब विद्यार्थियों के पास तैयारी का ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है तो उम्मीदवार इन पांच टिप्स को फॉलो कर सफल हो सकते हैं.
नई दिल्ली: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा में अब केवल कुछ दिनों का ही समय शेष रह गया है. महीनों से मेहनत कर रहे विद्यार्थियों के लिए अब यह निर्णायक घड़ी है. यह परीक्षा सिर्फ आपकी पढ़ाई ही नहीं, बल्कि टाइम मैनेजमेंट और दबाव में सही फैसले लेने की क्षमता भी परखती है.
आखिरी 1–2 दिनों में कुछ नया पढ़ने की बजाय जो आप पहले से पढ़ चुके हैं वही रिवाइज करें. यूजीसी नेट 2025 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. अब सवाल यह है कि परीक्षा के आखिरी समय में ऐसा क्या पढ़ लें कि इसमें सफल हो जाए. तो यहां पर हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे फॉलो करने के बाद आपको परीक्षा में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
फाइनल तैयारी में ‘स्मार्ट वर्क’ है सबसे जरूरी
यूजीसी नेट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती. इसलिए सही रणनीति, अच्छी स्पीड और सटीकता आपको सफलता दिला सकती है. फाइनल रिवीजन के समय पेपर-1 और पेपर-2 दोनों पर संतुलित ध्यान देना बेहद जरूरी है.
UGC NET 2025: फाइनल रिवीजन के लिए 5 अहम टिप्स
1. पेपर-1 है सबसे ज्यादा स्कोरिंग
पेपर-1 कई छात्रों के लिए स्कोर बढ़ाने का सबसे आसान तरीका होता है. इसमें टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च मेथडोलॉजी और डेटा इंटरप्रिटेशन जैसे टॉपिक्स से अच्छे अंक मिलते हैं. परीक्षा से पहले DI के 2–3 सेट जरूर हल करें और हायर एजुकेशन से जुड़े जरूरी करंट टॉपिक्स एक बार देख लें.
2. पिछले सालों के प्रश्न करें रिवाइज
अब नया सिलेबस शुरू करने का समय नहीं है. पिछले 5 सालों के यूजीसी नेट प्रश्न पत्र हल करें. इससे आपको परीक्षा का पैटर्न, सवालों की भाषा और बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक्स की समझ मिलेगी.
3. एलिमिनेशन मेथड का सही इस्तेमाल
क्योंकि निगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए सभी सवाल हल करना फायदेमंद होता है. कठिन प्रश्नों में पहले गलत विकल्पों को हटाएं. इससे सही उत्तर तक पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
4. शॉर्ट नोट्स का तेज रिवीजन
पढ़ाई के दौरान बनाए गए शॉर्ट नोट्स, फ्लोचार्ट्स और फॉर्मूले अब बहुत काम आएंगे. पेपर-2 के लिए जरूरी थ्योरी, लेखकों के नाम, किताबें और महत्वपूर्ण परिभाषाएं एक बार जल्दी से जरूर दोहराएं.
5. टाइम मैनेजमेंट और मॉक टेस्ट
घर पर कम से कम 2 फुल-लेंथ मॉक टेस्ट दें. 3 घंटे लगातार बैठकर पेपर-1 और पेपर-2 हल करने की प्रैक्टिस करें. इससे असली परीक्षा में घबराहट कम होगी और समय की सही प्लानिंग हो पाएगी.