Weather IMD

OJEE Counselling 2025: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग शुरू, ये डॉक्युमेंट्स होंगे जरुरी

ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर शुरू हो चुकी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. 

Imran Khan claims
x

OJEE Counselling 2025: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर शुरू हो चुकी है. यह उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो ओडिशा के प्रतिष्ठित कॉलेजों में बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमसीए और एमटेक जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं.

समय-सीमित ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प चयन प्रक्रिया के कारण, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. 

OJEE काउंसलिंग 2025: महत्वपूर्ण तिथियां और समय-सारणी

मॉक सीट आवंटन: 1 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को शाम 5 बजे तक, 30 जून तक भरे गए विकल्पों के आधार पर.

चॉइस लॉकिंग शुरू: 3 जुलाई, 2025 (गुरुवार) सुबह 11:30 बजे से.

चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि: 4 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) रात 11:59 बजे (अनलॉक विकल्पों के लिए ऑटो-लॉक).

डेटा मिलान और सत्यापन: 5-6 जुलाई, 2025 (शनिवार-रविवार) शाम 5 बजे तक.

राउंड 1 सीट आवंटन: 8 जुलाई, 2025 (मंगलवार) शाम 5 बजे तक.

OJEE काउंसलिंग 2025: पात्रता मानदंड

  1. बीटेक के लिए वैध JEE मेन 2025 स्कोर.
  2. OJEE 2025 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार बीफार्मा, एमबीए, एमसीए और एमटेक जैसे कोर्स के लिए पात्र.
  3. ओडिशा का निवास प्रमाण पत्र (राज्य कोटा के लिए).
  4. SC/ST/SEBC/EWS/PwD जैसी श्रेणियों के लिए आरक्षण मानदंड पूरे करने वाले छात्र.

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • OJEE 2025 या JEE मेन 2025 रैंक कार्ड
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र
  • पीजी पाठ्यक्रमों के लिए स्नातक की मार्कशीट
  • ओडिशा निवास प्रमाण पत्र
  • जाति, आय, या PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विशेष श्रेणी (NRI, भूतपूर्व सैनिक, ग्रीन कार्ड, खेल कोटा) के लिए प्रमाण पत्र
  • स्कूल/कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और वैध पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी आदि)
India Daily