आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे आज सुबह 11 बजे जारी, स्कोरकार्ड ऑनलाइन ऐसे करें चेक

स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध कराए जाएंगे. अपने स्कोर देखने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर दिखाई गई अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

Imran Khan claims
Pinterest

CISCE ICSE ISC Class 10th - 12th Result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज सुबह 11 बजे CISCE ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के रिजल्ट को जारी कर दिया है. स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org और results.cisce.org पर आप जाकर चेक कर सकते हैं. अपने स्कोर देखने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर दिखाई गई अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

जो लोग इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको अपना रिजल्ट कैसे चेक करना है उसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. 

ICSE 10वीं और ISC 12वीं के रिजल्ट कहां देखें?

ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) दोनों के परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देखे जा सकते हैं. नीचे वे वेबसाइट दी गई हैं जहाँ छात्र अपने स्कोर देख सकते हैं:

  • cisce.org
  • results.cisce.org

CISCE ICSE, ISC रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने का स्टेप 

  1. CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
  2. परिणाम अनुभाग पर क्लिक करें और ICSE या ISC बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 के लिए लिंक चुनें.
  3. सही कोर्स चुनें (कक्षा 10 के लिए ICSE या कक्षा 12 के लिए ISC) और अपनी विशिष्ट आईडी और जन्म तिथि सहित अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  4. ICSE (कक्षा 10) या ISC (कक्षा 12) के लिए आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  5. रिजल्ट को डाउनलोड करें.
  6. प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.

पिछले साल का पासिंग परसेंटेंज

पिछले साल, ICSE का पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत (2,42,328 पास) था, जबकि ISC का 98.19 प्रतिशत (98,088 पास) था.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज एक नहीं कई बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान हुआ है. जिनमें बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है. हर स्ट्रीम में सबसे आगे रह कर रिजल्ट का रुख ही बदल दिया. देखा जाए तो यह उन लोगों के लिए जवाब भी है जो कहते हैं बेटियां पढ़ कर क्या ही करेंगी.

India Daily