बोर्ड परीक्षा से पहले FIITJEE के 8 सेंटर बंद, छात्रों और अभिभावकों में मच गई हलचल
बोर्ड एग्जाम से पहले उत्तर भारत में लगभग आठ FIITJEE स्टडी सेंटर को बंद कर दिया गया है. कोचिंग संस्थान के बंद हो जाने के कारण छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश का माहौल है. पूरी फीस भरने वाले अभिभावकों ने कोचिंग पर पैसा लेकर पढ़ाई बंद करने का आरोप लगाय है.
FIITJEE: बोर्ड एग्जाम शुरू होने में कुछ समय बचा है. अगले महीने की शुरूआत के साथ ही अलग-अलग राज्यों के भी बोर्ड एग्जाम और वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जिसके बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल के एंट्रेंस टेस्ट भी लिए जाएंगे. ऐसे समय में छात्र काफी घबराए हुए हैं. इसी बीच पिछले एक सप्ताह के अंदर उत्तर भारत में लगभग आठ FIITJEE (फोरम फॉर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए गए.
कोचिंग के अचानक बंद हो जाने से सैकड़ो छात्र और महंगे फीस भरने वाले अभिभावकों में नाराजगी का माहौल है. अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षकों को कई महीने से वेतन नहीं मिले थे, जिसके कारण उन्होंने सामूहिक रूप से नौकरी छोड़ दी, जिसके कारण इन कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया.
फीस लेकर कोचिंग बंद
FIITJEE कोचिंग सेंटर देश के कई राज्यों में चलाए जा रहे थे. जिसमें से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, भोपाल और पटना के संस्थानों पर ताला लग चुका है. वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी एक सेंटर बंद कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बिगड़ते हालात को देखते हुए नोएडा से कुछ शिक्षकों को हायर करने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद यह स्ट्रेटजी पूरी तरह फेल हो गया. जिसके कारण संस्थानों को बंद करने की नौबत आ पड़ी. कोचिंग के बंद होने के कारण कई अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई और कोचिंग संस्थान पर पैसा लूटने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कोचिंग बंद करने से पहले ना कोई नोटिस दिया गया ना ही पैसे वापस किए गए.
अभिभावकों की प्रतिक्रियाएं
मेरठ के एक छात्र के अभिभावक का कहना है कि फिटजी ने लगभग 6 महीने पहले कुछ राज्यों में अपने सेटर को बंद कर दिए थे. जिसके बाद कहा गया था कि इस केंद्र को बंद नहीं किया जाएगा और आपको हमें भुगतान करना चाहिए. उन्होंने सभी के पैसे ले लिए और कहा कि कक्षाएं चलती रहेंगी. यहां तक कि जब शिक्षक चले गए, तब भी उन्होंने कहा कि हम फिर भी काम चला लेंगे.
फिटजी संस्थान के वित्तीय संकट और लाइसेंसिंग और अग्नि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए अपनी शाखाओं के खिलाफ ताजा प्रशासनिक और नागरिक कार्रवाई के कारण परेशानियों के बीच संकट से गुजर रहा है. IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक डीके गोयल द्वारा 1992 में इस कोचिंग को स्थापित किया गया है.