RBI रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, लोन EMI में नहीं मिलेगी राहत
RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक प्रमुख रेपो दर को 5.5% पर ज्यों का त्यों ही रखने का फैसला लिया है.
RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक प्रमुख रेपो दर को 5.5% पर ज्यों का त्यों ही रखने का फैसला लिया है. मौद्रिक नीति समिति यानी MPC के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में आज तीन दिवसीय बैठक समाप्त हुई. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने घोषणा की कि केंद्रीय बैंक ने अपना रुख बरकरार रखा है.
मौद्रिक नीति पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, "MPC ने सर्वसम्मति से रेपो दर को ज्यों का त्यों यानी 5.5% पर रखने के लिए वोटिंग दी है. इसके साथ ही STF दर 5.25% पर बनी रहेगी, जबकि MSF दर और बैंक दर 5.75% पर बनी रहेंगी. MPC ने इन्हें पहले जैसा ही बनाए रखने का फैसला लिया है.” पढ़ें पोस्ट
आरबीआई गवर्नर ने समझाया, क्या इनफ्लेशन कम हो रहा है…
आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में मुद्रास्फीति यानी इनफ्लेशन में अपेक्षा से ज्यादा गिरावट आई है. इस साल की शुरुआत में, आरबीआई ने अनुमान लगाया था कि जून में इनफ्लेशन लगभग 3.7% और अगस्त में 3.1% रहेगी. हालांकि, अब उनका मानना है कि अब यह पूरे साल लगभग 2.6% रहेगी.
कीमतें क्यों गिर रही हैं?
इनफ्लेशन में इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण है खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. साथ ही, सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी की है, जिससे कीमतों में और गिरावट आई है. RBI के अनुसार, इस साल के लिए ओवल इन्फ्लेशन 2.6% रहेगा. दूसरी और तीसरी तिमाही (Q2 और Q3) में 1.8% रहेगा. वहीं, चौथी तिमाही (Q4) में 4% रहेगा. वहीं, अगले वर्ष की पहली तिमाही (Q1) में 4.5% रहेगा.