menu-icon
India Daily

Indigo Airlines: इंडिगो को DGCA से मिली बड़ी राहत, तुर्की एयरलाइंस से लिए गए दो विमानों का 31 अगस्त तक कर सकेगी इस्तेमाल

भारत की प्रमुख कम लागत वाली एयरलाइन, इंडिगो, ने तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777-300ER विमानों की डैम्प लीज को 31 अगस्त 2025 तक बढ़ाने की मंजूरी प्राप्त कर ली है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Indigo Airlines
Courtesy: x

Indigo Airlines: भारत की प्रमुख कम लागत वाली एयरलाइन, इंडिगो, ने तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777-300ER विमानों की डैम्प लीज को 31 अगस्त 2025 तक बढ़ाने की मंजूरी प्राप्त कर ली है.

यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उड़ानों में तत्काल व्यवधान से बचा जा सके. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है. 

डीजीसीए का आधिकारिक बयान

DGCA ने अपने बयान में कहा, "इंडिगो वर्तमान में तुर्किश एयरलाइंस से डैम्प लीज पर दो बी777-300ER विमान संचालित कर रही है, जिसकी अनुमति 31 मई 2025 तक दी गई थी. इंडिगो ने इस लीज को और छह महीने तक बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया. हालांकि, यात्रियों को तत्काल उड़ान व्यवधान से बचाने के लिए, इंडिगो को इन डैम्प लीज विमानों के लिए एक बार की अंतिम तीन महीने की अवधि, यानी 31 अगस्त 2025 तक, की मंजूरी दी गई है. यह मंजूरी एयरलाइन के उस आश्वासन के आधार पर दी गई है कि वे इस अवधि के भीतर तुर्किश एयरलाइंस के साथ डैम्प लीज समाप्त कर देंगे और इसके लिए आगे कोई विस्तार नहीं मागेंगे.'

यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता

इंडिगो ने इस विस्तार को यात्रियों की सुविधा और निर्बाध हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बताया है. बोइंग 777-300ER विमान अपनी विशाल बैठने की क्षमता और लंबी दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्तता के कारण इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस लीज विस्तार से एयरलाइन को अपनी परिचालन रणनीति को सुचारु रूप से लागू करने का समय मिलेगा.