IndiGo Black Friday Offer: Indigo दे रहा सिर्फ 1199 में करें प्लेन में बैठने का सपना पूरा, जानें कब से कर सकेंगे सफर?

इंडिगो एयरलाइन की तरफ से डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल फ्लाइट की ट‍िकट बुक‍िंग पर कुछ एडिशनल बेनिफिट दे रही है. एयरलाइन की तरफ यह सुव‍िधा ब्‍लैक फ्राइडे ऑफर के तहत उपलब्‍ध कराई जा रही है.

X@IndiGo6E
Mayank Tiwari

Indigo Black Friday Offer: फ्लाइट से सफर करने वालों के ल‍िए इंडिगो एयरलाइन ने बड़ा ऐलान क‍िया है. इस दौरान इंडिगो ने ब्लैक फ्राइडे सेल का ऐलान किया है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर यात्रा की लागत में छूट और अन्य सेवाओं पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे. यह सेल 29 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी, जबकि यात्रा की तारीखें 1 जनवरी से 31 मार्च तक तय की गई हैं. इस ऑफर के तहत, इंडिगो अपने घरेलू उड़ानों के लिए 1,199 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 5,199 रुपये से एकतरफा किराया पेश कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो ने यात्रियों को अपनी पसंदीदा सीट चुनने के लिए 99 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट
ऑफर भी शुरु किया है. इसके अलावा, एयरलाइन प्री-पेड अतिरिक्त बैगेज पर 15% की छूट दे रही है और दोनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर FastForward सेवा पर 50% तक की बचत करने का मौका दे रही है. इंडिगो घरेलू यात्रियों के लिए यात्रा सहायता 159 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

ग्राहकों के लिए इंडिगो का विशेष संदेश

इस दौरान इंडिगो एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा, “ब्लैक फ्राइडे सेल इंडिगो की यात्रा सेवाओं में उत्कृष्टता और ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ऐसे में यह ऑफर ग्राहकों को आगामी साल की यात्रा की योजना बनाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, जिससे वे उड़ानों और अतिरिक्त सेवाओं पर आकर्षक बचत का लाभ उठा सकते हैं.

इंडिगो ने नेटवर्क विस्तार और नई सेवाएं की शुरू

इंडिगो ने हाल ही में अपने नेटवर्क में महत्वपूर्ण विस्तार किया है, जिसमें नए गंतव्यों की शुरुआत और मार्गों की दोबारा से शुरुआत शामिल है. इंडिगो एयरलाइन ने हाल ही में जापान एयरवेज के साथ 30 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कोडशेयर समझौता किया है. इसके अलावा, इंडिगो ने बोइंग 777 के लीज़ विस्तार के लिए सरकार से मंजूरी भी ली है, जो 1 दिसंबर, 2024 से इस्तांबुल मार्ग पर फिर से उड़ान भरेंगे. इससे यात्रियों को बेहतरीन क्षमता और कम यात्रा समय मिलेगा. जिससे यात्रियों को ज़्यादा क्षमता और कम यात्रा समय मिलेगा.