AQI

शेयर बाजार में लौटी रौनक, लाल-लाल के बाद लगाई हरे निशान की लंबी छंलांग, BEL ने कर दिया डिविडेंड देने का ऐलान

Indian Share Market BSE NSE Rise Donald Trump Resicople Tariff: भारतीय शेयर बाजारों ने डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ संबंधी चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया है. आज बाजार ने लंबी छलंगा लगाई है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Indian Share Market BSE NSE Rise Donald Trump Resicople Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कांग्रेस को संबोधित किया. अपने इस संबोधन में उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 43 दिनों में क्या-क्या किया. इसके साथ ही उन्होंने कई फैसले लिए. एक फैसला भारत के खिलाफ भी लिया. ये फैसला रेसिपोकल टैरिफ का. यानी भारत अमेरिका के उत्पादों पर जितना टैरिफ लगाता है उतना ही अमेरिका भी भारत के उत्पादों पर लगाएगा. ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से भारत पर टैरिफ प्रभावी होगा. डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत का बाजार हमेशा की तरह आज भी लाल निशान पर गोता खाएगा. लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. आज चमत्कार हो गया. इस खबर को हम 2 बजकर 30 मिनट के आसपास लिख रहे हैं. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशाना पर ट्रेड कर रहे हैं. 

इस समय सेंसेक्स 1.26 फीसदी (917.21 अंक) उछलकर 73907.14 अंक पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, निफ्टी फिफ्टी 1.37 फीसदी (302.55 अंक) उछलकर 22385 अंक पर ट्रेड कर रहा है. 

निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में हाल की गिरावट से उबरते हुए करीब 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. विश्लेषकों ने कहा कि व्यापक बाजार में कई शेयर तेज गिरावट के बाद तेजी की ओर जा रहे हैं. 

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका द्वारा चीन, मैक्सिको और कनाडा पर लगाया गया हाई टैरिफ से भारतीय निर्यातकों को अमेरिकी बाजार में अपने शिपमेंट बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान जब अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर हाई टैरिफ लगाया था, तब भारत चौथा सबसे बड़ा लाभार्थी था. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के अध्यक्ष मनोनीत एस सी रल्हन ने पीटीआई को बताया, "इससे कृषि, इंजीनियरिंग, मशीन टूल्स, परिधान, कपड़ा, रसायन और चमड़ा जैसे क्षेत्रों में भारतीय निर्यातकों को मदद मिल सकती है."

BEL करेंगे डिविडेंड देने का ऐलान

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) डिविडेंड के लिए पूरी तरह तैयार है. BEL ने घोषणा की है कि उसका बोर्ड जल्द ही अपने शेयरधारकों के लिए लाभांश पर विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा. राशि के साथ-साथ BEL लाभांश रिकॉर्ड तिथि की भी घोषणा की जा सकती है. BEL द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शेयरधारकों के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा के लिए बोर्ड की बैठक 5 मार्च (बुधवार) को होने वाली है.