April Bank Closed: गुड फ्राइडे से परशुराम जयंती तक..., अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें पूरी लिस्ट
April 2025 Bank Holidays: केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी है कि 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल समेत 20 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
April 2025 Bank Holidays: अप्रैल 2025 में बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. अगर आप सोच रहे हैं कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बैंक बंद होंगे या नहीं, तो जान लीजिए कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस दिन छुट्टी की घोषणा की है पर सिर्फ कुछ राज्यों और शहरों में ही.
14 अप्रैल को भीम जयंती के मौके पर कहां बंद रहेंगे बैंक?
बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, केरल और अन्य कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. जिन शहरों में छुट्टी लागू रहेगी.
उनमें से ये शहर हैं शामिल -
मुंबई, लखनऊ, जम्मू, कोच्चि, पटना, चेन्नई, नागपुर, गुवाहाटी, जयपुर, हैदराबाद, रांची, इम्फाल, ईटानगर, श्रीनगर, और तिरुवनंतपुरम आदि.
जहां खुलेंगे बैंक
नई दिल्ली, भोपाल (मध्य प्रदेश), रायपुर (छत्तीसगढ़), शिलॉन्ग (मेघालय), कोहिमा (नागालैंड) और शिमला (हिमाचल प्रदेश) में अंबेडकर जयंती पर बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी.
अप्रैल 2025 के अन्य प्रमुख बैंक अवकाश
इस महीने कुल 8 अतिरिक्त छुट्टियां रहेंगी, जिनमें शामिल हैं -
- 10 अप्रैल – महावीर जयंती
- 14 अप्रैल – अंबेडकर जयंती / तमिल नववर्ष / बोहाग बिहू
- 15 अप्रैल – बंगाली नववर्ष / हिमाचल दिवस
- 16 अप्रैल – बोहाग बिहू
- 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
- 21 अप्रैल – गरिया पूजा
- 29 अप्रैल – परशुराम जयंती
- 30 अप्रैल – बसव जयंती / अक्षय तृतीया
और पढ़ें
- US Tariff Policy: ट्रंप की पॉलिटिक्स में ट्विस्ट, चीन पर 125% टैरिफ के बीच की जिनपिंग की वाहवाही, कहा 'मास्टर माइंड लीडर'
- यूपी में मौसम ने लिया यू-टर्न, कई जिलों में 50 किमी/घंटा रफ्तार से हवाएं और बारिश; जानिए अपने जिले का हाल
- Alia Bhatt Ranveer Singh video: आलिया-रणवीर सिंह के नए ऐड में ऐसा क्या किया कि फिदा हुई करिश्मा कपूर?