Republic Day 2026 IND Vs NZ

जोमैटो के सीईओ पद से दीपिंदर गोयल का इस्तीफा, अब इनके हाथों में होगी कंपनी की कमान

गोयल ने बताया कि वह इन दिनों कुछ ऐसे नए आइडियाज पर काम करना चाहते हैं, जिनमें ज्यादा रिस्क और एक्सपेरिमेंटेशन शामिल है.

pinterest
Sagar Bhardwaj

जोमैटो और ब्लिंकिट की पेरैंट कंपनी Eternal (इटरनल) में एक बड़ा मैनेजमेंट बदलाव सामने आया है. कंपनी के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल ने अपने पद से हटने का फैसला किया है. 21 जनवरी को कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अब Blinkit के CEO अलबिंदर धिंडसा Eternal के नए ग्रुप CEO होंगे. हालांकि, दीपिंदर गोयल इटरनल के वाइस चेयरमैन की भूमिका में बने रहेंगे.

बोर्ड में रहेंगे दीपिंदर गोयल

दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में कहा कि वह ग्रुप CEO की जिम्मेदारी से हटकर अब वाइस चेयरमैन के तौर पर बोर्ड में बने रहेंगे, बशर्ते शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिले. उन्होंने साफ किया कि यह बदलाव सोच-समझकर लिया गया फैसला है.

नए आइडियाज पर करना चाहते हैं काम

गोयल ने बताया कि वह इन दिनों कुछ ऐसे नए आइडियाज पर काम करना चाहते हैं, जिनमें ज्यादा रिस्क और एक्सपेरिमेंटेशन शामिल है. उनके मुताबिक, ऐसे आइडियाज पर किसी पब्लिक कंपनी के दायरे में रहकर काम नहीं किया जा सकता. इसी वजह से वह Eternal के रोजमर्रा के ऑपरेशन से खुद को अलग कर रहे हैं.

दूसरी कंपनियों में भी सक्रिय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिंदर गोयल अपनी दूसरी वेंचर्स के लिए फंड जुटाने में ज्यादा समय दे रहे हैं. वह अपने वियरेबल्स स्टार्टअप ‘Temple’, स्पेस टेक कंपनी ‘Pixxel’, एविएशन फर्म ‘LAT Aerospace’ और लॉन्गेविटी रिसर्च से जुड़ी पहल ‘Continue’ से जुड़े हुए हैं.

आर्थिक हित Eternal से जुड़े रहेंगे

गोयल ने यह भी साफ किया कि उनका फाइनेंशियल फ्यूचर अब भी Eternal से जुड़ा रहेगा. उन्होंने अपने सभी अनवेस्टेड ESOPs कंपनी के ESOP पूल में वापस करने का फैसला किया है, ताकि आने वाले लीडर्स को बेहतर मौके मिल सकें और शेयरहोल्डर्स पर अतिरिक्त बोझ न पड़े.

अलबिंदर धिंडसा पर भरोसा

दीपिंदर गोयल ने अलबिंदर धिंडसा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि Blinkit को एक्विजिशन से लेकर ब्रेक-ईवन तक पहुंचाने का श्रेय अलबिंदर को जाता है. अब Eternal के रोजमर्रा के फैसले और ऑपरेशन की जिम्मेदारी उन्हीं के पास होगी.

कंपनी की रणनीति में बदलाव नहीं

गोयल ने भरोसा दिलाया कि यह बदलाव सिर्फ पद का है, कंपनी की स्ट्रक्चर और रणनीति पहले जैसी ही रहेगी. Eternal का डीसेंट्रलाइज्ड मॉडल जारी रहेगा और Blinkit कंपनी की सबसे बड़ी ग्रोथ अपॉर्चुनिटी बना रहेगा.