निर्मला सीतारमण के बजट ऐलान से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, इन स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार

कल के आम बजट (Union Budget 2025) से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई. सेंसेक्स 76,759 से उछलकर 76,888.89 तक पहुंचा, वहीं निफ्टी भी 23,249.50 से बढ़कर 23,316.80 तक चढ़ा. दोनों इंडेक्स ने सकारात्मक शुरुआत की, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा गया.

Pinterest
Princy Sharma

Stock Market Update: कल देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला है और इससे ठीक पहले शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का टॉप इंडेक्स सेंसेक्स हरे निशान में ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 180 अंक की तेजी दिखाते हुए 76,888.89 तक पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला और 23,316.80 तक चढ़ गया. 

शुक्रवार को शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान था और बाजार दोनों इंडेक्स के साथ तेज शुरुआत की. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,759 से उछलकर 76,888.89 के स्तर पर खुला और इसके बाद 76,947.92 तक पहुंच गया. निफ्टी ने भी सेंसेक्स के साथ ही बढ़त दिखाई, 23,249.50 से बढ़कर 23,316.80 तक पहुंचा. 

उछल पड़े ये खास स्टॉक्स 

शेयर बाजार में शुरुआत के साथ ही लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक्स में भी तेजी आई. L&T (4.70%), Titan (2.80%), Maruti (1.90%), और Infosys (1.50%) जैसे शेयरों में बढ़त देखी गई. वहीं मिडकैप स्टॉक्स जैसे Kalyan Jewellers (6.73%), Suzlon (3.80%), Biocon (3.20%) और Phoenix (3.05%) में भी उछाल आया. स्मॉलकैप स्टॉक्स में Gulpoly (19.88%) और Power India (11.29%) ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी. 

मार्केट में ग्रीन जोन की धूम

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के साथ, करीब 1669 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में खुलने में सफल रहे, जबकि 829 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर शुरुआत की. 

गुरुवार को मार्केट में उतार-चढ़ाव

बीते कारोबारी दिन, गुरुवार को, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में ट्रेड करता दिखा, लेकिन अंत में 76,759.81 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 23,249.50 पर बंद हुआ.