Bank Holiday 2024: तुरंत निपटा लें अपने जरूरी काम, दिसम्बर के आखिरी दिनों में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holiday 2024: दिसंबर 2024 में बैंक बंद रहने की वजह से आपको अपने बैंकिंग कामों को पहले से पूरा करना होगा. हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं इन छुट्टियों के दौरान भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे आपको किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. यहां जानें कब बंद रहेंगे बैंक.
Bank Holiday 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 के आखिरी दिनों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के दौरान कई बैंकिंग सेवाओं पर असर देखने को मिल सकता है. जैसे चेकबुक, पासबुक अपडेट, लोन संबंधी कार्य और दूसरी सेवाएं. हालांकि, आपको यह जानकर राहत मिलेगी कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं, जैसे नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मनी ट्रांसफर, और ATM से पैसे निकालने की सुविधा बिना किसी रुकावट के उपलब्ध रहेंगी.
RBI की जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट
RBI की जारी की गई छुट्टियों को दो कैटेगरी में बांटा गया है:
- राष्ट्रीय छुट्टियां: इन दिनों सभी बैंकों में छुट्टी होती है.
- क्षेत्रीय छुट्टियां: इन छुट्टियों का असर केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंकों पर होता है, जबकि दूसरे राज्यों में बैंक खुले रहते हैं.
अगर आपको दिसंबर में बैंकिंग से संबंधित कोई काम करना है, तो आपको इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयार रहना चाहिए.
दिसंबर 2024 में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 14 दिसंबर 2024: दूसरा शनिवार (बैंक बंद)
- 15 दिसंबर 2024: रविवार (बैंक बंद)
- 18 दिसंबर 2024: गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
- 19 दिसंबर 2024: गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद)
- 22 दिसंबर 2024: रविवार (बैंक बंद)
- 24 दिसंबर 2024: गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस, क्रिसमस ईव (मिजोरम, मेघालय, पंजाब, चंडीगढ़ में बैंक बंद)
- 25 दिसंबर 2024: क्रिसमस (बैंक बंद)
- 26 दिसंबर 2024: बॉक्सिंग डे और क्वांजा (सभी बैंकों में अवकाश)
- 28 दिसंबर 2024: चौथा शनिवार (बैंक बंद)
- 29 दिसंबर 2024: रविवार (बैंक बंद)
- 30 दिसंबर 2024: उ कियांग नंगबाह पर्व (मेघालय में बैंक बंद)
- 31 दिसंबर 2024: नए साल की पूर्व संध्या / लोसोंग / नमसोंग (मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद)
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी उपलब्ध
इन छुट्टियों के दौरान भी आप नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग, और ATM के जरिए आसानी से अपनी बैंकिंग जरूरतें पूरी कर सकते हैं. आप मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक, स्टेटमेंट डाउनलोड जैसे काम किसी भी समय और दिन कर सकते हैं, चाहे बैंक शाखाएं बंद हों.
बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके आप इन सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. खासकर जब बैंक शाखाएं बंद होती हैं, तब ये सुविधाएं आपके काम आ सकती हैं.