SUV लेने का प्लान है? Maruti, Tata से Kia तक, दिसंबर में आ रही हैं 3 धांसू कारें

दिसंबर ऑटो इंडस्ट्री के लिए खास होने वाला है. इस माह Maruti से लेकर कई बड़ी कंपनियां धमाका करने को तैयार हैं.इनमें इलेक्ट्रिक सेगमेंट से लेकर पेट्रोल वेरिएंट तक शामिल हैं.

GEMINI
Reepu Kumari

अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर आपके लिए खास साबित हो सकता है. आने वाले महीने में कई कंपनियां अपनी नई SUV लॉन्च करने जा रही हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों सेगमेंट शामिल हैं. इन गाड़ियों के आने के बाद बाजार में नए फीचर्स, पावर और स्टाइल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. Maruti Suzuki, Tata Motors और Kia अगले महीने अपनी नई SUV पेश करेंगी, जो अलग-अलग बजट और जरूरतों के हिसाब से तैयार की गई हैं.

इनमें से एक Maruti की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जबकि Tata अपने लोकप्रिय मॉडल्स को नए इंजनों के साथ पेश करेगी. वहीं Kia अपने अपडेटेड मॉडल के जरिए प्रतियोगिता में बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है.

Maruti की पहली इलेक्ट्रिक SUV अगले महीने 

मारुति सुजुकी दिसंबर में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV ‘e Vitara’ लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसे 49kWh और 61kWh की दो बैटरी के साथ पेश कर सकती है. कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. अनुमान है कि इसकी कीमत 17 लाख से 22.5 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है.

Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट की एंट्री 

SUV ग्राहकों के बीच लोकप्रिय Tata Safari का पेट्रोल वेरिएंट भी अगले महीने 9 दिसंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है. अब तक सफारी केवल डीजल में उपलब्ध थी, लेकिन पेट्रोल इंजन के आने से इसकी बिक्री और बढ़ सकती है. कंपनी इस वर्जन में नए अपडेट्स और फीचर्स जोड़ सकती है ताकि इसे और आकर्षक बनाया जा सके.

Harrier भी पेट्रोल अवतार में लॉन्च होगी 

Tata Motors Safari के साथ ही Harrier के पेट्रोल वेरिएंट को भी 9 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी इंजन और पावर संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. अनुमान है कि यह प्रीमियम SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए फीचर्स और अलग डिजाइन के साथ बाजार में उतारी जाएगी.

Kia Seltos एक बार फिर नए अंदाज में 

Kia अपनी 2026 मॉडल Seltos को सात नए अपडेट्स के साथ पेश कर सकती है. कंपनी इसमें इंफोटेनमेंट, इंजन और सेफ्टी फीचर्स से जुड़ी खूबियों को शामिल कर सकती है. Seltos पहले से ही युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय SUV रही है, ऐसे में नए अपडेट्स इसके मार्केट में स्थान को और मजबूत कर सकते हैं