Video: 4 करोड़ की कलर चेंजिंग Bentley Bentayga में सवार ईशा अंबानी, देखते रह गए कार लवर्स
वीडियो में ईशा को उनकी Bentley Bentayga एसयूवी के अंदर बैठे देखा गया, जो लगभग 4 करोड़ रुपये की है. ईशा इस कार में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के घर से निकल रही थी. Bentley Bentayga अपनी शानदार डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है और यह दुनिया की सबसे महंगी और लक्जरी एसयूवी में से एक है/
Ambani Family Car Collection: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हाल ही में अपनी Bentley कार में देखी गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान Bentley की एक खासियत ने खींचा. यह कार रोशनी के अनुसार,अपना कलर बदलती है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है.
वीडियो में ईशा को उनकी Bentley Bentayga एसयूवी के अंदर बैठे देखा गया, जो लगभग 4 करोड़ रुपये की है. ईशा इस कार में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के घर से निकल रही थी. Bentley Bentayga अपनी शानदार डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है और यह दुनिया की सबसे महंगी और लक्जरी एसयूवी में से एक है.
ईशा अंबानी की Bentley Bentayga की सबसे खास बात इसका कलर बदलने वाला फीचर है. यह खासियत एक इरीडेसेंट रैप की वजह से है, जो कार के ऊपर लगाई गई है। यह रैप अलग-अलग रोशनी और देखने के कोण के अनुसार कार का कलर बदल देता है. यह एसयूवी सफेद कलर में आती है, लेकिन इस रैप के कारण यह कभी काले या गहरे ग्रे कलर की भी दिखाई देती है, खासकर छांव में. अंबानी परिवार की कारों का कलेक्शन भी बेहद शानदार है. कहा जाता है कि उनके गैराज में 150 से ज्यादा महंगी कारें खड़ी हैं. चलिए देखते हैं अंबानी का कार कलेक्शन
Ferrari SF90 Stradale
फरारी SF90 स्ट्राडेल भारत में सबसे पहले अंबानी परिवार के पास आई थी. इसमें 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन है और यह एक हाइब्रिड कार है.
Mercedes Benz S660 Guard
यह भारत की सबसे महंगी और सुरक्षित कारों में से एक है।.इसमें बुलेटप्रूफ शीशे, आर्मर प्लेटिंग और रन-फ्लैट टायर्स हैं. इस कार का उपयोग राष्ट्रपति भी करते हैं. इसमें 6.0 लीटर V12 ट्विन टर्बो इंजन है.
Rolls Royce Phantom
रोल्स रॉयस फैंटम भारत में सबसे लग्जरी कारों में से एक है. इसमें 6.75 लीटर V12 इंजन है और यह अपने बड़े आकार के बावजूद काफी तेज है.
Bentley Bentayga
Bentley Bentayga ब्रिटिश लक्जरी कार कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है. यह V8, W12 और हाइब्रिड V6 विकल्पों में आती हैय
Bentley Flying Spur
यह Bentley कॉन्टिनेंटल GT का सेडान वर्जन है. इसमें भी V8, W12 या हाइब्रिड V6 इंजन का विकल्प है और यह पोर्शे के 8-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आती है.