Ajit Pawar Sharad Pawar Lok Sabha Elections 2024 World News China News Auto News London

द्रौपदी ने कुत्तों को क्यों दे दिया श्राप? आज भी भुगत रहे हैं अंजाम, समझिए पूरी कहानी

पांचों पांडवों की पत्नी द्रौपदी ने कुत्तों की एक हरकत से क्रोधित होकर उन्हें ऐसा श्राप दिया था जिसका अंजाम वो आज तक भुगत रहे हैं और शायद हमेशा भुगतते रहेंगे.

India Daily Live
LIVETV

पांचाल राज्य के राजा द्रुपद ने अपनी बेटी द्रौपदी का स्वयंवर राजधानी काम्पिल्य में रखा था. उन्होंने शर्त रखी थी कि जो भी पुरुष नीचे पानी में देखकर ऊपर घूम रही मछली की आंख में निशाना लगाएगा, उसी से द्रौपदी का विवाह होगा. स्वयंवर में तमाम राज्य के राजाओं ने हिस्सा लिया लेकिन सभी इस लक्ष्य को भेदने में असफल रहे.

अर्जुन ने किया कारनामा

आखिर में ब्राह्मण वेश में अपने पांचों भाइयों के साथ स्वयंवर में पहुंचे और उन्होंने यह कारनामा कर दिया और इस तरह द्रौपदी अर्जुन की हो गई. द्रौपदी से विवाह के बाद अर्जुन अपनी मां कुंती के पास पहुंचे और बोले मां में भीक्षा लाया हूं. कुंती ने बिना देखे ही अर्जुन से कहा कि जो भी लाए हो उसे पांचों भाई आपस में बांट लो और इस तरह द्रौपदी पांचों पांडवों की हो गई.

एक बार में एक पति के साथ रहने की रखी शर्त

पांचों पांडवों की पत्नी द्रौपदी ने इसके बाद शर्त रखी कि वह एक बार में एक ही पति के साथ रहेंगी, इस दौरान किसी दूसरे को कक्ष में आने की अनुमति नहीं होगी और यदि कोई ऐसा करता है तो उसे एक साल का वनवास झेलना होगा.

सभी ने शर्त को मान लिया और तय किया कि जो भी द्रौपदी के साथ कक्ष में होगा वह अपनी चप्पल कक्ष के बाहर ही छोड़कर जाएगा, ताकि दूसरा यह जान सके कि द्रौपदी अभी किसी दूसरे के साथ है.

अर्जुन ने किया शर्त का उल्लंघन

एक बार द्रौपदी युधिष्ठिर के साथ थीं, तभी कक्ष में अर्जुन आ पहुंचे और उन्होंने दोनों को एक साथ देख लिया. इससे द्रौपदी, युधिष्ठिर और अर्जुन तीनों बहुत लज्जित हुए. अर्जुन की इस हरकत पर द्रौपदी को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने अर्जुन से पूछा कि क्या तुमने कक्ष के बाहर चप्पल नहीं देखीं. अर्जुन ने कहा नहीं.

शुरू हुई चप्पलों की खोज

इसके बाद युधिष्ठिर की चप्पलों की खोजबीन शुरू हो गई. जंगल में उन्हें कुछ कुत्ते युधिष्ठिर की चप्पलों के साथ खेलते मिले. हालांकि यह पता नहीं चल सका कि कक्ष से चप्पल चुराने वाला कुत्ता आखिर कौनसा था. द्रौपदी को सारा मांजरा समझ आ गया और उन्होंने कुत्तों की समूची प्रजाति को ही श्राप दे डाला.

कुत्तों को दिया ये भयानक श्राप

द्रौपदी ने कहा कि कुत्तों की वजह से आज उन्हें लज्जित होना पड़ा है. जैसे ही उनके निजी पलों को किसी और ने देखा ऐसे ही कुत्तों की पूरी प्रजाति भी अब लज्जित होगी. वे सभी के सामने सहवास करेंगे और लज्जित होंगे.