Bihar Assembly Elections 2025

Vastu Tips: तुलसी के पौधों की लंबाई बढ़ने लगी है? समझिए इशारा, घर में होने वाले हैं ऐसे बदलाव!

मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का बढ़ना घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और मां लक्ष्मी की कृपा को आकर्षित करता है. जिन घरों में तुलसी स्वस्थ और घनी होती है, वहां धन, स्वास्थ्य और सुख-शांति का वास माना जाता है.

Imran Khan claims
Pinterest

Vastu Tips: भारतीय घरों में तुलसी का पौधा न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा होता है, बल्कि इसे सुख-शांति और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक भी माना जाता है. हर सुबह तुलसी को जल चढ़ाना और उसकी परिक्रमा करना एक आम परंपरा है, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जब आपके घर में तुलसी का पौधा अचानक बहुत तेजी से बढ़ने लगे, तो इसका कोई गहरा मतलब हो सकता है?

ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पौधे की हर हलचल आपके जीवन में आने वाले बदलावों का संकेत देती है. खासकर जब तुलसी अचानक लंबी होने लगे, उसकी पत्तियां हरी-भरी और पौधा घना दिखने लगे, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. आइए जानते हैं, तुलसी की बढ़ती लंबाई का क्या मतलब होता है और यह आपकी जिंदगी में कैसे असर डाल सकता है.

तुलसी की लंबाई बढ़ना–क्या कहती है ये पहचान?

अगर आपके आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा अचानक तेजी से लंबा होने लगे, तो इसका मतलब है कि आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ रही है. यह इस बात का इशारा हो सकता है कि घर के लोगों के जीवन में कोई अच्छा बदलाव आने वाला है – जैसे नौकरी में तरक्की, आर्थिक सुधार या रिश्तों में मधुरता.

बदलने लगती है किस्मत की चाल

मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का बढ़ना घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और मां लक्ष्मी की कृपा को आकर्षित करता है. जिन घरों में तुलसी स्वस्थ और घनी होती है, वहां धन, स्वास्थ्य और सुख-शांति का वास माना जाता है. इसे शुभ संकेत समझकर हर दिन तुलसी की देखभाल और पूजा जरूर करें.

क्या करें जब तुलसी बढ़ने लगे?

  • रोज सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं.
  • शाम को दीपक जलाएं.
  • तुलसी के आसपास गंदगी न होने दें.
  • पौधे को प्यार और आदर से छुएं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई हैं. इंडिया डेली लाइव इसकी पुष्टी नहीं करता है. 

 

India Daily