22 नवंबर को है हंस राजयोग, इन तीन राशियों की किस्मत खाएगी पलटी, लगेगा जैकपॉट
22 नवंबर का राशिफल विशेष ज्योतिषीय योगों के कारण खास माना जा रहा है. चंद्रमा के धनु राशि में प्रवेश और गुरु के कर्क में स्थित होने से हंस राजयोग बन रहा है. वृषभ, तुला और धनु राशि के लिए दिन बेहद शुभ रहेगा जबकि कई राशियों को सतर्क रहकर दिन बिताना होगा.
आज चंद्रमा वृश्चिक से निकलकर धनु में प्रवेश कर रहा है. इस बदलाव से अनफा योग और हंस राजयोग दोनों प्रभावी होंगे. गुरु के कर्क में स्थित रहने से कई राशियों को धन लाभ, तरक्की और सम्मान मिलने के संकेत मिल रहे हैं. वृषभ तुला और धनु राशि के लिए आज का दिन बड़ा भाग्यशाली साबित हो सकता है. अब जानें सभी राशियों का आज का पूरा राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कुल मिलाकर अनुकूल है. चंद्रमा नवम भाव में गोचर करेगा जिससे व्यापार में पहले किए निवेश का अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. परिवार में शांति रहेगी और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. गुस्से पर काबू रखना जरूरी रहेगा.
आज भाग्य 85 प्रतिशत आपके साथ रहेगा.
वृषभ राशि
आज वृषभ जातकों का भाग्य चमक सकता है. नई योजनाओं पर काम करने से लाभ मिलेगा. व्यापार में भी तरक्की के संकेत हैं. रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. परिवार से सहयोग और संतान से खुशी मिलेगी. शाम को जीवनसाथी के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है.
आज भाग्य 84 प्रतिशत रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा. नौकरी से जुड़ी समस्याएं दोपहर बाद आसानी से सुलझ जाएंगी. शाम को धन प्राप्ति के योग हैं. खर्च बढ़ने से थोड़ी चिंता हो सकती है. परिवार के साथ समय बिताने से मन हल्का होगा.
आज भाग्य 82 प्रतिशत रहेगा.
कर्क राशि
कर्क जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम में सफलता और सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा. अचानक किसी व्यापारिक यात्रा के योग बन सकते हैं. परिवार में शुभ कार्यों पर चर्चा हो सकती है.
आज भाग्य 86 प्रतिशत साथ देगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को आज सावधानी बरतनी होगी. असमंजस की स्थिति बन सकती है इसलिए किसी वरिष्ठ की सलाह लेना लाभदायक रहेगा. व्यापार में अवसर हाथ से निकल सकते हैं इसलिए जल्दबाजी न करें. पिता की सेहत पर ध्यान दें.
आज भाग्य 82 प्रतिशत रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा. नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. घर का तनाव दूर होगा. संतान की प्रगति से मन प्रसन्न होगा. आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतें. सेहत में हल्की परेशानी हो सकती है.
आज भाग्य 87 प्रतिशत रहेगा.
तुला राशि
तुला जातकों के लिए ग्रह गोचर बेहद शुभ है. पद और अधिकार में वृद्धि संभव है. कोई बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. काम में सफलता प्राप्त होगी और प्रेम जीवन में मिठास बढ़ेगी.
आज भाग्य 83 प्रतिशत रहेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज सेहत को लेकर सतर्क रहना चाहिए. कोई गलती स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. संतान से शुभ खबर मिलेगी. कार्यक्षेत्र में तालमेल बना रहेगा. शाम को दोस्तों के साथ समय बितेगा.
आज भाग्य 81 प्रतिशत साथ देगा.
धनु राशि
धनु जातकों के लिए दिन बेहद शुभ रहेगा. किसी बड़े अधिकारी की कृपा प्राप्त होगी. रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. पिता का सहयोग मिलेगा. शाम को व्यापारिक डील फाइनल हो सकती है. मनोरंजन और अच्छे भोजन का आनंद मिलेगा.
आज भाग्य 84 प्रतिशत रहेगा.
मकर राशि
मकर जातकों के लिए शनिवार अच्छा है. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन आनंदमय रहेगा. प्रॉपर्टी से जुड़ा पुराना विवाद समाप्त हो सकता है. व्यवसाय में लाभ की संभावना है.
आज भाग्य 86 प्रतिशत साथ देगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज निवेश में लाभ मिलेगा. परिवार में विवाद से बचें और वाणी पर संयम रखें. घर में नई सुख सुविधा आ सकती है. यात्रा के योग भी बन रहे हैं.
आज भाग्य 84 प्रतिशत रहेगा.
मीन राशि
मीन राशि के लिए दिन सकारात्मक रहेगा. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. परिवार में विवाह की चर्चा हो सकती है. शाम को धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बनेगा. सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा.
आज भाग्य 84 प्रतिशत आपके साथ रहेगा.