India Daily Webstory

गधों का IQ लेवल जानकर उड़ जाएंगे होश


India Daily Live
India Daily Live
2024/04/21 22:44:42 IST
सबसे पुराने पशु

सबसे पुराने पशु

    गधे मानव सभ्यता के सबसे पुराने पशुओं में से एक रहे हैं.

India Daily
Credit: Social Media
सदियों से पाल रहा

सदियों से पाल रहा

    मानव इन्हें सदियों से पाल रहा है. इन्हें इनके शांत स्वभाव और कम बुद्धि के लिए जाना जाता है.

India Daily
Credit: Social Media
मिलते हैं ताने

मिलते हैं ताने

    कम बुद्धि वाले लोगों को तो गधे जैसे होना का ताना भी मारा जाता है.

Credit: Social Media

ये भी जानना जरूरी

    लेकिन आपको बता दें कि गधों की न तो बुद्धि कम होती है और न ही उनकी इंटेलीजेंस पॉवर.

Credit: Social Media

गधों का IQ कितना

    गधों का आई क्यू लेवल 27.62 फीसदी होता है जो इंसानों से कुछ ही कम होता है.

Credit: Social Media

इंसानों का IQ

    इंसानों का सामान्य आई क्यू लेवल 33.23 फीसदी होता है.

Credit: Social Media

इतनी हैं नस्लें

    पूरी दुनिया में गधों की करीब-करीब 97 नस्लें पाई जाती हैं.

Credit: Social Media

4 करोड़ गधे

    दुनियाभर में करीब 4 करोड़ गधों की आबादी होने का अनुमान है.

Credit: Social Media

मजबूत याददाश्त

    गधे की याददाश्त काफी मजबूत होती है उसे सालों पुरानी जगह याद रहती है.

Credit: Social Media
More Stories