भारत की ऐसी जगह जहां नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स


न टैक्स भरना ना PAN की जरूरत

    भारत में कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होता. यहां तक कि उन लोगों को पैन कार्ड की भी जरूरत नहीं होती.

Credit: Freepik

इनकम टैक्स एक्ट के तहत छूट का प्रावधान

    इनकम टैक्स एक्ट 1961 के कुछ प्रावधान इन राज्यों के लोगों को आयकर देने से छूट प्रदान करते हैं.

Credit: Freepik

किन लोगों को नहीं भरना होता इनकम टैक्स

    संविधान में परिभाषित कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में रहने वाला अनुसूचित जनजाति के लोग टैक्स नहीं भरते.

Credit: Freepik

इन राज्यों के लोग नहीं भरते टैक्स

    अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के लोगों को भी टैक्स नहीं भरना होता.

Credit: pexels

ये लोग भी इनकम टैक्स से मुक्त

    असम के राज्याल द्वारा अधिसूचित एक विशिष्ट क्षेत्र में रहने वाले लोग भी आयकर से मुक्त हैं.

Credit: Google

लद्दाख

    इसके अलावा लद्दाख में रहने वाले लोग भी टैक्स नहीं भरते.

Credit: Google

किसी भी इनकम पर टैक्स नहीं

    आयकर की धारा 10 (26) के तहत इन लोगों को किसी भी स्रोत से होने वाली आय पर टैक्स नहीं देना होता.

Credit: pexels

सिक्किम

    सिक्किम के लोगों को भी टैक्स भरने से छूट दी गई है.

Credit: Google

सिक्किम की इन महिलाओं को भरना होगा टैक्स

    हालांकि 1 अप्रैल 2008 के बाद गैर सिक्किम पुरुष से शादी करने वाली महिलाएं इस लाभ को नहीं ले सकतीं.

Credit: ani
More Stories