44 रुपये से 800 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर, एक साल में 1800% से अधिक का रिटर्न
India Daily Live
2024/03/27 14:23:58 IST
1 साल में दिया 1,895.72% का रिटर्न
बीते एक साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 1,895.72% का इजाफा हुआ है.
Credit: pexelsसाल 2023 में 44 रुपये पर था शेयर प्राइस
बीते 27 मार्च 2023 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 44.40 रुपये था.
Credit: pexels800 के पार पहुंचा प्राइस
एक साल बाद 27 मार्च 2024 को इस शेयर का प्राइस 886.10 रुपये पहुंच गया है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम जय बाला जी इंडस्ट्रीज लिमिटेड है.
Credit: googleइस सेक्टर में करती है काम
यह कंपनी आयरन एंड स्टील सेक्टर में काम करती है. इस कंपनी शेयर प्राइस बीते मंगलवार को 900.95 रुपये पर बंद हुए थे.
Credit: google27 फरवरी को 1300 के पार पहुंच गया था प्राइस
इस कंपनी का शेयर प्राइस बीती 27 फरवरी 2024 को 1307 रुपये पर पहुंच गया था.
Credit: pexelsकुछ महीनों में कंपनी हो जाएगी कर्ज मुक्त
कुछ ब्रोकरेज फर्म की मानें तो यह कंपनी अगले 18 महीनों में कर्ज मु्क्त होने की रणनीति पर काम कर रही है.
Credit: pexelsइन मुद्दों पर है फोकस
कंपनी के प्रबंधन का मुख्य फोकस कर्ज न बढ़ने और इंटरनल सोर्सेज की ग्रोथ से है.
Credit: pexels