ये है प्रेमानंद महाराज का असली नाम, जानें कहां हुआ था इनका जन्म?


India Daily Live
16 Feb 2024

कौन हैं प्रेमानंद महाराज?

    प्रेमानंद महाराज वृंदावन के प्रसिद्ध संत हैं. उनके दर्शन को सेलिब्रिटी से लेकर नेता सभी लाइन लगाएं रहते हैं.

राधारानी से है अटूट प्रेम

    प्रेमानंद महाराज वृंदावन धाम की अधिष्ठात्री देवी और भगवान श्रीकृष्ण की प्रिया राधा रानी के भक्त हैं. उनका राधा रानी के प्रति अटूट प्रेम है.

दोनों किडनी हैं खराब

    प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हैं. उनका डायलिसिस होता है. उन्होंने अपनी एक किडनी का नाम राधा तो दूसरी का नाम कृष्ण रखा है.

पांचवी कक्षा से शुरु कर दिया था गीता पाठ

    प्रेमानंद महाराज ने पांचवी कक्षा से ही गीता का पाठ शुरू कर दिया था.

11 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

    संत प्रेमानंद महाराज ने 11 साल की उम्र में ही आधी रात को अपना घर छोड़ दिया था और वाराणसी चले गए थे.

यहां के हैं निवासी

    प्रेमानंद महाराज का जन्म यूपी के जिले कानपुर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था.

यह है असली नाम

    प्रेमानंद महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडेय है.

कौन हैं इनके गुरु?

    प्रेमानंद महाराज के गुरु मोहित मराल गोस्वामी हैं. इन्होंने ने ही प्रेमानंद महाराज को दीक्षा दी थी.

दर्शन को लगती है लाइन

    आधी रात को जब वो परिक्रमा के लिए निकलते हैं तो पूरे वृंदावन में उनके दर्शन के लिए लाइन लग जाती है.

More Stories