जेल की सलाखों से 8 महीने बाद आजाद हुआ कबूतर, जानें क्या था आरोप


Gyanendra Tiwari
05 Feb 2024

जासूसी

    चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने मई 2023 में एक कबूतर को गिरफ्तार किया था.

रिहाई

    अब 8 महीने बाद आखिरकार कबूतर को रिहाई मिल ही गई.

हॉस्पिटल में था कबूतर

    आरोपी कबूतर को मुंबई के एक वेटरनरी हॉस्पिटल में रखा गया था.

रिहाई की मांग

    दिनशॉ पेटिट हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स ने इस कबूतर की रिहाई की मांग की थी.

पंजे में छल्ला

    दरअसल, कबूतर के एक पंजे में तांबे और दूसरे में एल्यूमीनियम का छल्ला लगा था.

पंखों पर चीनी भाषा

    उसकी पंखों पर चीनी भाषा में कुछ शब्द लिखे हुए थे. जिसके बाद मुंबई की RCF थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

चीनी जासूस

    पुलिस को लगा था कि यह कबूतर चीन जासूस है. लेकिन जांच में पता चला कि कबूतर ताइवान का है वह उड़ता हुआ गलती से भारत में आ गया था.

ताइवान में कबूतरों की रेस

    ताइवान में आयोजित कबूतरों की रेस में इस कबूतर ने भाग लिया था. और इसके बाद यह उड़ते हुए भारत आ गया था.

30 जनवरी को किया गया रिहा

    बीते 30 जनवरी को कबूतर को खुले आसमान में रिहा कर दिया गया.

More Stories