Bageshwar Dham: जानें कितना पढ़े-लिखे हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?


Mohit Tiwari
2024/02/13 21:23:41 IST

मध्य प्रदेश के हैं निवासी

    पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के निवासी हैं.

Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri

1996 में हुआ है जन्म

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ था.

Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri

बागेश्वर धाम के हैं पीठाधीश्वर

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं.

Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri

पिता थे कथावाचक

    पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता रामकृपाल गर्ग कथा वाचक थे. वहीं, उनकी मां दूध बेचने का काम करती थीं.

Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri

कहां तक पढ़े हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई गंज गांव से की है.

Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri

इसके बाद किया है बीए

    12वीं के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीए किया है. इसको उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में स्वीकारा है.

Credit: google

दादा को मानते हैं गुरु

    धीरेंद्र शास्त्री अपने दादा को ही अपना गुरु मानते हैं और हर मंगलवार और शनिवार को इस मंदिर में दरबार लगाते थे.

Credit: google

इनसे सीखी है रामकथा

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 साल की उम्र में अपने दादा के साथ अपने मंदिर में जाने लगे थे. उन्होंने दादा से ही रामकथा कहना सीखा था.

Credit: google

तगड़ी है फैन फॉलोइंग

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Credit: google
More Stories