India Daily Webstory

Bageshwar Dham: जानें कितना पढ़े-लिखे हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/02/13 21:23:41 IST
मध्य प्रदेश के हैं निवासी

मध्य प्रदेश के हैं निवासी

    पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के निवासी हैं.

India Daily
Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri
1996 में हुआ है जन्म

1996 में हुआ है जन्म

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ था.

India Daily
Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri
 बागेश्वर धाम के हैं पीठाधीश्वर

बागेश्वर धाम के हैं पीठाधीश्वर

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं.

India Daily
Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri
पिता थे कथावाचक

पिता थे कथावाचक

    पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता रामकृपाल गर्ग कथा वाचक थे. वहीं, उनकी मां दूध बेचने का काम करती थीं.

India Daily
Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri
कहां तक पढ़े हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

कहां तक पढ़े हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई गंज गांव से की है.

India Daily
Credit: instagram/acharyadhirendrakrishnashastri
इसके बाद किया है बीए

इसके बाद किया है बीए

    12वीं के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीए किया है. इसको उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में स्वीकारा है.

India Daily
Credit: google
दादा को मानते हैं गुरु

दादा को मानते हैं गुरु

    धीरेंद्र शास्त्री अपने दादा को ही अपना गुरु मानते हैं और हर मंगलवार और शनिवार को इस मंदिर में दरबार लगाते थे.

India Daily
Credit: google
इनसे सीखी है रामकथा

इनसे सीखी है रामकथा

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 साल की उम्र में अपने दादा के साथ अपने मंदिर में जाने लगे थे. उन्होंने दादा से ही रामकथा कहना सीखा था.

India Daily
Credit: google
तगड़ी है फैन फॉलोइंग

तगड़ी है फैन फॉलोइंग

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

India Daily
Credit: google
More Stories