India Daily Webstory

YouTube वीडियो देखकर सामान मंगवाना पड़ेगा भारी! न करें ये गलतियां


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2024/02/02 12:34:36 IST
YouTube मार्केटिंग

YouTube मार्केटिंग

    यूट्यूब पर सामान अच्छा लगता है और आप मंगवा लेते हैं तो ये आदत भारी पड़ सकती है.

India Daily
Credit: Freepik
फंस सकते हैं आप

फंस सकते हैं आप

    इन वीडियोज के जरिए लोगों को झांसे में फंसाया जाता है.

India Daily
Credit: Freepik
फेक प्रोडक्ट

फेक प्रोडक्ट

    YouTube पर व्यूज के लिए लोग फेक प्रोडक्ट्स दिखाते हैं और उन्हें खरीदकर लोग फंस जाते हैं.

India Daily
Credit: Freepik
लो क्वालिटी

लो क्वालिटी

    YouTube पर लो क्वालिटी वाले प्रोडक्ट का एड भी दिखाया जाता है. कई बार तो बिना प्रोडक्ट ही डिलीवरी कर दी जाती है.

India Daily
Credit: Freepik
झूठा दावा

झूठा दावा

    कई बार प्रोडक्ट बेचने के चक्कर में लोग उसे बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं. इन्हें खरीदना आपको नुकसान करा सकता है.

India Daily
Credit: Canva
किन बातों का रखें ध्यान:

किन बातों का रखें ध्यान:

    जिसकी वीडियो आप देख रहे हैं उसकी विश्वसनियता को चेक करें. देखें कि कहीं ये फर्जी को नहीं है.

India Daily
Credit: Canva
दूसरी जरूरी बात

दूसरी जरूरी बात

    जो सामान आप खरीदने जा रहे हैं उसकी क्वालिटी जरूर चके करें. सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ें.

India Daily
Credit: Canva
फर्जी लिंक

फर्जी लिंक

    YouTube वीडियो में दिए गए किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें. इससे आपकी डिटेल्स चोरी हो सकती है.

India Daily
Credit: Canva
ऐसे खरीदें सामान

ऐसे खरीदें सामान

    किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उसके आधिकारिक स्टोर पर जाएं. यह सबसे सेफ है.

India Daily
Credit: Canva
More Stories