
YouTube वीडियो देखकर सामान मंगवाना पड़ेगा भारी! न करें ये गलतियां
Shilpa Srivastava
2024/02/02 12:34:36 IST

YouTube मार्केटिंग
यूट्यूब पर सामान अच्छा लगता है और आप मंगवा लेते हैं तो ये आदत भारी पड़ सकती है.
Credit: Freepik
फंस सकते हैं आप
इन वीडियोज के जरिए लोगों को झांसे में फंसाया जाता है.
Credit: Freepik
फेक प्रोडक्ट
YouTube पर व्यूज के लिए लोग फेक प्रोडक्ट्स दिखाते हैं और उन्हें खरीदकर लोग फंस जाते हैं.
Credit: Freepik
लो क्वालिटी
YouTube पर लो क्वालिटी वाले प्रोडक्ट का एड भी दिखाया जाता है. कई बार तो बिना प्रोडक्ट ही डिलीवरी कर दी जाती है.
Credit: Freepik
झूठा दावा
कई बार प्रोडक्ट बेचने के चक्कर में लोग उसे बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं. इन्हें खरीदना आपको नुकसान करा सकता है.
Credit: Canva
किन बातों का रखें ध्यान:
जिसकी वीडियो आप देख रहे हैं उसकी विश्वसनियता को चेक करें. देखें कि कहीं ये फर्जी को नहीं है.
Credit: Canva
दूसरी जरूरी बात
जो सामान आप खरीदने जा रहे हैं उसकी क्वालिटी जरूर चके करें. सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ें.
Credit: Canva
फर्जी लिंक
YouTube वीडियो में दिए गए किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें. इससे आपकी डिटेल्स चोरी हो सकती है.
Credit: Canva
ऐसे खरीदें सामान
किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उसके आधिकारिक स्टोर पर जाएं. यह सबसे सेफ है.
Credit: Canva