India Daily Webstory

टेक जुगाड़: बिना AC भी रह सकते हैं कूल-कूल, करें ये 10 काम


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/28 12:46:23 IST
स्मार्ट थर्मोस्टेट और सेंसर

स्मार्ट थर्मोस्टेट और सेंसर

    स्मार्ट थर्मोस्टेट और टैम्प्रेचर सेंसर आपको घर के अंदर कितना तापमान है यह चेक करने में मदद करता है. टैम्प्रेचर को सही रखने के लिए एसी के अलावा दूसरी कूलिंग डिवाइसेज का इस्तेमाल करें.

India Daily
Credit: Canva
हाई क्वालिटी सीलिंग फैन

हाई क्वालिटी सीलिंग फैन

    अगर आप अच्छा सीलिंग फैन लेते हैं तो आपको ठंडी-ठंडी हवाल मिल सकती है. ऐसा फैन चुनें जो पूरे कमरे में हवा फैलाए.

India Daily
Credit: Canva
इवेपोरेटेड कूलर

इवेपोरेटेड कूलर

    इवेपोरेटेड कूलर में वॉटर इवोपोरेशन का इस्तेमाल कर हवा को ठंडा करता है. यह डिवाइस एनर्जी एफिशियंट होते हैं.

India Daily
Credit: Canva
कूलिंग वियरेबल्स

कूलिंग वियरेबल्स

    कई ऐसे नेक बैंड या कूलिंग वेस्ट हैं जो गर्मी के दौरान आपको ठंडा रहने में काफी मदद करते हैं.

India Daily
Credit: Canva
डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें

डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें

    चिपचिपी गर्मी से बचने के लिए आपको डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना होगा. इससे टैम्प्रेचर सही रहेगा.

India Daily
Credit: Canva
स्मार्ट ब्लाइंड्स और शेड्स

स्मार्ट ब्लाइंड्स और शेड्स

    स्मार्ट ब्लाइंड्स और शेड्स को दिन में बंद ही रखें. इससे धूप अंदर नहीं आएगी और घर गर्म नहीं होगा.

India Daily
Credit: Canva
वेंटिलेशन

वेंटिलेशन

    घर में वेंटिलेशन होना बेहद ही जरूरी है. जितनी ज्यादा वेंटिलेशन रहेगी उतना ही कमरे में ठंडक रहेगी.

India Daily
Credit: Canva
एलईडी लाइटिंग

एलईडी लाइटिंग

    अपने नॉर्मल बल्ब को एलईडी लाइटिंग में स्विच करें. इससे बल्ब कम गर्माहट छोड़ता है.

India Daily
Credit: Canva
हाइड्रेशन जरूरी

हाइड्रेशन जरूरी

    आपको पूरे दिन हाईड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है. इससे बॉडी ठंडी रहती है.

India Daily
Credit: Canva

हीट-रिफ्लेक्टिव विंडो फिल्म

    खिड़की से आने वाली धूप से घर एकदम तप जाता है. अगर आप खिड़की पर हीट-रिफ्लेक्टिव विंडो फिल्म लगा देंगे तो धूप अंदर नहीं आ पाएगी और घर गर्म नहीं होगा.

Credit: Canva
More Stories