तनोट माता मंदिर क्यों है 'चमत्कारी', सनी देओल से है खास कनेक्शन


Babli Rautela
2025/04/10 14:13:50 IST

तनोट माता मंदिर

    बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.

Credit: Social Media

मंदिर की दूरी

    1250 साल पुराना यह मंदिर पूजनीय और महत्वपूर्ण माना जाता है. जो जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Credit: Social Media

पाकिस्तानी हमले और चमत्कार

    पाकिस्तान ने 3000 से अधिक बम बरसाए, लेकिन मंदिर को एक खरोंच भी नहीं आई.

Credit: Social Media

युद्ध वाली देवी का मंदिर

    इसे 'युद्ध वाली देवी' के मंदिर के नाम से जाना जाता है, जहां माता ने जवानों की रक्षा की.

Credit: Social Media

संग्रहालय में जीवित बम

    मंदिर के संग्रहालय में पाकिस्तान द्वारा दागे गए जीवित बम आज भी रखे गए हैं.

Credit: Social Media

चमत्कारी शक्तियों की मान्यता

    1965 और 1971 के युद्ध में हजारों बमों के बावजूद मंदिर अडिग रहा, जिससे इसकी चमत्कारी शक्ति प्रसिद्ध है.

Credit: Social Media

भारत में प्रसिद्धि

    तनोट माता के मंदिर की मान्यता और चमत्कार पूरे भारत में विख्यात हैं.

Credit: Social Media
More Stories