मेघालय की वादियों में दुल्हन ने रची खौफनाक साजिश, कौन हैं सोनम रघुवंशी?


Anvi Shukla
2025/06/09 13:17:01 IST

सोनम रघुवंशी

    सोनम रघुवंशी (2000, इंदौर) बीते माह यानी मई 2025 में अपनी शादी के तुरंत बाद पति राजा रघुवंशी (29) के साथ मेघालय की हनीमून यात्रा पर निकली थी.

Credit: social media

मेघालय की वादियों में छिपी साजिश?

    22 मई को कपल मेघालय के मावलाखियात गांव पहुंचा. 24 मई को उनका स्कूटर सड़क किनारे लावारिस मिला.

Credit: social media

राजा की लाश और सोनम गायब

    राजा रघुवंशी की लाश जंगल में मिली, जबकि सोनम लापता थी. हत्या की आशंका से सनसनी फैल गई.

Credit: social media

50 घंटे बाद सोनम की झलक

    सोनम की पहली तस्वीर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर से सामने आई, वह काले कपड़ों में बेहद परेशान दिखीं.

Credit: social media

ढाबे पर मिली सोनम, बोली- घर फोन करना है

    नंदगंज के एक ढाबे पर सोनम ने ढाबा मालिक से मोबाइल मांगा और अपने भाई को कॉल किया.

Credit: social media

पिता बोले - CBI जांच चाहिए

    सोनम के पिता देवी सिंह बोले, 'मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है, CBI जांच होनी चाहिए.'

Credit: social media

SIT कर रही है जांच

    एक एसपी और 4 डीएसपी की टीम केस की जांच कर रही है. परिवार CBI जांच पर अड़ा है.

Credit: social media

अपहरण या प्लान्ड मर्डर? सस्पेंस जारी

    परिवार कहता है सोनम अब भी अपहरणकर्ताओं के कब्जे में है, पुलिस कहती है वो खुद पहुंची थी.

Credit: social media

प्यार नहीं, जान पहचान भी नहीं थी!

    सोनम और राजा की शादी अरेंज थी. दोनों पहले एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे. कहानी में अब भी रहस्य है.

Credit: social media
More Stories