
बेंगलुरू भारी बारिश से कैसे हुआ पानी-पानी? तस्वीरों में देखें तांडव
Anvi Shukla
2025/05/19 15:04:39 IST

बेंगलुरु में मूसलधार बारिश
मन्यता टेक पार्क में तेज बारिश से जलभराव, पार्क की सड़कें और परिसर पानी में डूबा.
Credit: @AnuragJ19285901 X account
डिप्टी सीएम का चिंता जताना
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने हालात पर चिंता जताई और कहा कि वे खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं और ज़मीन पर जायजा लेंगे.
Credit: @BangaloreTimes1 X account
मौसम हुआ बेकाबू
बस एक बारिश और ऐसी दिखती हैं बैंगलोर की सड़कें.
Credit: @BangaloreTimes1 X account
बाहर निकलना हुआ मुश्किल
घर से काम करने वाले कुछ भाग्यशाली लोगों पर सड़कों पर कम दबाव पड़ेगा.
Credit: @BangaloreTimes1 X account
शहर में कई जगहों पर जलभराव
यातायात विभाग सड़कों को साफ करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और इसमें कुछ समय लगेगा.
Credit: @youdle X account
पेड़ गिरे, वाहन फंसे
भारी बारिश और तेज हवाओं से कई जगह पेड़ गिर गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रास्ते भी बंद हो गए.
Credit: @youdle X account
लोग परेशान और नाराज
निवासियों ने नाराजगी जताई कि हर साल ऐसा होता है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.
Credit: @youdle X account
पानी निकलने का रास्ता नहीं
बारिश से नालियां भर गईं, पानी तो निकल जाएगा, लेकिन तैरता कचरा हर बार जाम करता है. कचरे के लिए सख्त नियम जरूरी हैं.
Credit: @ChitraChaudhuri X account
IT हब का हाल हुाआ बेहाल
IT हब अब पानी की दुनिया जैसा दिखने लगा है. भारी भरकम बजट के बावजूद, हर बार बारिश होने पर शहर डूब जाता है.
Credit: @ANI X account