India Daily Webstory

बेंगलुरू भारी बारिश से कैसे हुआ पानी-पानी? तस्वीरों में देखें तांडव


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/05/19 15:04:39 IST
बेंगलुरु में मूसलधार बारिश

बेंगलुरु में मूसलधार बारिश

    मन्यता टेक पार्क में तेज बारिश से जलभराव, पार्क की सड़कें और परिसर पानी में डूबा.

India Daily
Credit: @AnuragJ19285901 X account
डिप्टी सीएम का चिंता जताना

डिप्टी सीएम का चिंता जताना

    डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने हालात पर चिंता जताई और कहा कि वे खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं और ज़मीन पर जायजा लेंगे.

India Daily
Credit: @BangaloreTimes1 X account
मौसम हुआ बेकाबू

मौसम हुआ बेकाबू

    बस एक बारिश और ऐसी दिखती हैं बैंगलोर की सड़कें.

India Daily
Credit: @BangaloreTimes1 X account
बाहर निकलना हुआ मुश्किल

बाहर निकलना हुआ मुश्किल

    घर से काम करने वाले कुछ भाग्यशाली लोगों पर सड़कों पर कम दबाव पड़ेगा.

India Daily
Credit: @BangaloreTimes1 X account
शहर में कई जगहों पर जलभराव

शहर में कई जगहों पर जलभराव

    यातायात विभाग सड़कों को साफ करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और इसमें कुछ समय लगेगा.

India Daily
Credit: @youdle X account
पेड़ गिरे, वाहन फंसे

पेड़ गिरे, वाहन फंसे

    भारी बारिश और तेज हवाओं से कई जगह पेड़ गिर गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रास्ते भी बंद हो गए.

India Daily
Credit: @youdle X account
लोग परेशान और नाराज

लोग परेशान और नाराज

    निवासियों ने नाराजगी जताई कि हर साल ऐसा होता है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.

India Daily
Credit: @youdle X account
पानी निकलने का रास्ता नहीं

पानी निकलने का रास्ता नहीं

    बारिश से नालियां भर गईं, पानी तो निकल जाएगा, लेकिन तैरता कचरा हर बार जाम करता है. कचरे के लिए सख्त नियम जरूरी हैं.

India Daily
Credit: @ChitraChaudhuri X account
IT हब का हाल हुाआ बेहाल

IT हब का हाल हुाआ बेहाल

    IT हब अब पानी की दुनिया जैसा दिखने लगा है. भारी भरकम बजट के बावजूद, हर बार बारिश होने पर शहर डूब जाता है.

India Daily
Credit: @ANI X account
More Stories