Layoff के बाद कंपनी ने खुद दिलाई दूसरी नौकरी, पैसों से भी की मदद
Princy Sharma
2025/04/08 10:35:51 IST
लेऑफ का बढ़ता ट्रेंड
आजकल कंपनियों में कर्मचारियों को नौकरी से निकालना बहुत आम हो गया है. इससे कर्मचारियों को नई नौकरी पाने तक काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
Credit: Pinterest ओकेक्रेडिट
एक कंपनी ने इस पर एक नई पहल की है. इस कंपनी का नाम है ओकेक्रेडिट (OkCredit), जो कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद भी उनकी मदद कर रही है.
Credit: Pinterest नई नौकरी दिलवाने में मदद
ओकेक्रेडिट ने अपने 70 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, लेकिन इसके बाद कंपनी ने उन कर्मचारियों को दूसरी नौकरी ढूंढने में मदद की.
Credit: Pinterest आर्थिक सहायता
जिन कर्मचारियों को नई नौकरी नहीं मिल पाई, उन्हें कंपनी ने अतिरिक्त पैसे दिए ताकि वे अपनी नौकरी ढूंढने तक आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें.
Credit: Pinterest सीईओ का बयान
ओकेक्रेडिट के सीईओ हर्ष पोखरना ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए कहा कि 18 महीने पहले उन्होंने 70 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था और यह फैसला उनके लिए बहुत कठिन था.
Credit: Pinterest नोटिस पीरियड का टाइम
हर्ष पोखरना ने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों को 3 महीने का नोटिस पीरियड दिया गया, ताकि वे नई नौकरी के लिए समय से तैयारी कर सकें.
Credit: Pinterest कर्मचारियों को मिली नई नौकरी
67 कर्मचारियों को नोटिस पीरियड के दौरान ही नई नौकरी मिल गई. बाकी 3 कर्मचारियों को अतिरिक्त 2 महीने की सैलरी दी गई ताकि वे आराम से नई नौकरी पा सकें.
Credit: Pinterest कंपनी का आदर्श तरीका
ओकेक्रेडिट की इस पहल ने यह साबित किया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद भी कंपनियां अपने कर्मचारियों की मदद कर सकती हैं, जिससे वे भविष्य में बेहतर अवसरों की तलाश कर सकें.
Credit: Pinterest