PM मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 324 करोड़ के विधानसभा भवन की सौगात
Babli Rautela
2025/10/31 14:13:00 IST
छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया विधानसभा भवन
राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बने भव्य विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे .
Credit: X (Chhattisgarh Government)राष्ट्रपति भवन से प्रेरित डिजाइन
नए विधानसभा का डिजाइन राष्ट्रपति भवन की शैली पर आधारित है, जिसमें विशाल गुम्बद और पारंपरिक कलाकारी इसकी भव्यता को और बढ़ाती है .
Credit: X (Chhattisgarh Government)आधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर
यह भवन पूरी तरह हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां सेंट्रल हॉल, मीडिया लाउंज, लाइब्रेरी और दर्शक दीर्घा जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं हैं.
Credit: X (Chhattisgarh Government)तीन ब्लॉकों में बंटा भवन
भवन को तीन हिस्सों A, B और C में विभाजित किया गया है. मुख्य सदन ब्लॉक B में है, जबकि अन्य ब्लॉकों में प्रशासनिक और मंत्री कक्ष बनाए गए हैं .
Credit: X (Chhattisgarh Government)सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान
भवन में दिव्यांग, महिला और ट्रांसजेंडर के लिए अलग-अलग टॉयलेट की सुविधा दी गई है. साथ ही आपात स्थिति के लिए तीन मिनी हॉस्पिटल भी बनाए गए हैं .
Credit: X (Chhattisgarh Government)कला और संस्कृति की झलक
कॉरिडोर में बस्तर और सरगुजा की पारंपरिक कलाकृतियां लगाई गई हैं, जिससे स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है .
Credit: X (Chhattisgarh Government)पर्यावरण के अनुकूल निर्माण
विधानसभा परिसर में सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाई गई है, जिससे यह भवन पर्यावरण के अनुकूल बनेगा .
Credit: X (Chhattisgarh Government)छत्तीसगढ़ की नई पहचान
नवा रायपुर स्थित यह विधानसभा, मंत्रालय और संचालनालय के साथ मिलकर राज्य का नया “पावर सर्कल” बनेगा, जो प्रशासनिक पारदर्शिता और कार्यकुशलता का प्रतीक होगा .
Credit: X (Chhattisgarh Government)