क्या होता है हरेली तिहार? जिसकी खुशी में दुल्हन की तरह सजा CM आवास
Yogita Tyagi
2025/07/24 15:33:14 IST
हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व
हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की कृषि और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा प्रमुख पर्व है, जो 24 जुलाई को उल्लास के साथ मनाया गया.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoCM निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया
मुख्यमंत्री निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया और वहां विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoCM ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं
सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को प्रकृति प्रेम का उत्सव बताया.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoहरेली पर्व सांस्कृतिक विरासत
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेली पर्व केवल हरियाली का नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संजोने का पर्व है.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoसीएम साय ने लोगों से वृक्षारोपण की अपील की
सीएम साय ने लोगों से वृक्षारोपण की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ी को हरित भविष्य मिल सके.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoसीएम हाउस सजाया गया
सीएम हाउस को पारंपरिक तोरण, शिल्पकला और हरियाली से सजाया गया.
आयोजन में लोक कलाकारों ने गेड़ी नृत्य, राउत नाचा जैसे प्रदर्शन किए.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoयह पर्व मनोरंजन के साथ आध्यात्मिकता का संगम
सावन झूला और सवनाही रामायण पाठ भी आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे. यह पर्व मनोरंजन के साथ-साथ आध्यात्मिकता का संगम बना.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoहरेली तिहार पर औजारों की पूजा की गई
हरेली तिहार पर कृषि यंत्रों और औजारों की पूजा की गई जो पर्व की मुख्य परंपरा है. पारंपरिक से आधुनिक यंत्रों तक की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoबच्चों के लिए पारंपरिक खेल का आयोजन
बच्चों के लिए पारंपरिक खेल और लोककला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. आयोजन ने नई पीढ़ी को ग्रामीण विरासत से जोड़ने का कार्य किया.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmoहरेली को पर्यावरण का प्रतीक बनाया गया
हरेली को इस बार केवल त्योहार नहीं बल्कि पर्यावरण, परंपरा और तकनीकी प्रगति के मेल का प्रतीक बनाया गया.
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo