India Daily Webstory

क्या होता है हरेली तिहार? जिसकी खुशी में दुल्हन की तरह सजा CM आवास


Yogita Tyagi
Yogita Tyagi
2025/07/24 15:33:14 IST
हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व

हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व

    हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की कृषि और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा प्रमुख पर्व है, जो 24 जुलाई को उल्लास के साथ मनाया गया.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
CM निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया

CM निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया

    मुख्यमंत्री निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया और वहां विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
CM ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

CM ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

    सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को प्रकृति प्रेम का उत्सव बताया.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
हरेली पर्व सांस्कृतिक विरासत

हरेली पर्व सांस्कृतिक विरासत

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेली पर्व केवल हरियाली का नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संजोने का पर्व है.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
सीएम साय ने लोगों से वृक्षारोपण की अपील की

सीएम साय ने लोगों से वृक्षारोपण की अपील की

    सीएम साय ने लोगों से वृक्षारोपण की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ी को हरित भविष्य मिल सके.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
सीएम हाउस सजाया गया

सीएम हाउस सजाया गया

    सीएम हाउस को पारंपरिक तोरण, शिल्पकला और हरियाली से सजाया गया. आयोजन में लोक कलाकारों ने गेड़ी नृत्य, राउत नाचा जैसे प्रदर्शन किए.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
यह पर्व मनोरंजन के साथ आध्यात्मिकता का संगम

यह पर्व मनोरंजन के साथ आध्यात्मिकता का संगम

    सावन झूला और सवनाही रामायण पाठ भी आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे. यह पर्व मनोरंजन के साथ-साथ आध्यात्मिकता का संगम बना.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
हरेली तिहार पर औजारों की पूजा की गई

हरेली तिहार पर औजारों की पूजा की गई

    हरेली तिहार पर कृषि यंत्रों और औजारों की पूजा की गई जो पर्व की मुख्य परंपरा है. पारंपरिक से आधुनिक यंत्रों तक की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
बच्चों के लिए पारंपरिक खेल का आयोजन

बच्चों के लिए पारंपरिक खेल का आयोजन

    बच्चों के लिए पारंपरिक खेल और लोककला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. आयोजन ने नई पीढ़ी को ग्रामीण विरासत से जोड़ने का कार्य किया.

India Daily
Credit: instagram/@chhattisgarhcmo

हरेली को पर्यावरण का प्रतीक बनाया गया

    हरेली को इस बार केवल त्योहार नहीं बल्कि पर्यावरण, परंपरा और तकनीकी प्रगति के मेल का प्रतीक बनाया गया.

Credit: instagram/@chhattisgarhcmo
More Stories