
गोपाल खेमका केस में एनकाउंटर से राजनेता तक 10 बड़े खुलासे
Anvi Shukla
2025/07/08 12:41:38 IST

खेमका मर्डर केस में सनसनी
गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बिजनेस रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.
Credit: social media
मुख्य शूटर उमेश यादव गिरफ्तार
पुलिस ने पटना से शूटर उमेश यादव को पकड़ा. सीसीटीवी में हेलमेट पहने नजर आया, 6 सेकंड में मर्डर किया.
Credit: social media
3.5 लाख की सुपारी में मर्डर!
पूछताछ में खुलासा हुआ कि अशोक कुमार ने उमेश को 3.5 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी.
Credit: social media
मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव गिरफ्तार
अशोक पहले सरिया का व्यापारी था, अब बिल्डर बन गया. पुलिस के मुताबिक, वही मर्डर का मास्टरमाइंड है.
Credit: social media
गैंगस्टर अजय वर्मा का नाम आया सामने
जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा ने रची थी.
Credit: social media
हथियार सप्लायर 'राजा' का एनकाउंटर
पुलिस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया. वह अवैध हथियार बनाकर बेचता था. उसी से हत्या का हथियार खरीदा गया.
Credit: social media
शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े खुलासे
पटना पुलिस आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसमें हत्या की वजह और राजनीतिक कनेक्शन पर बड़ा खुलासा हो सकता है.
Credit: social media
एक राजनेता पर भी शक
सूत्रों के मुताबिक, शूटर उमेश एक राजनीतिक व्यक्ति का करीबी है. पुलिस उस राजनेता की भूमिका की भी जांच कर रही है.
Credit: social media
पुलिस ने बरामद किया पिस्टल और स्कूटी
मौके से पिस्टल, स्कूटी, 3 लाख रुपये और हत्या में इस्तेमाल कपड़े बरामद हुए हैं. नेटवर्क की तलाश जारी है.
Credit: social media