India Daily Webstory

गोपाल खेमका केस में एनकाउंटर से राजनेता तक 10 बड़े खुलासे


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/07/08 12:41:38 IST
खेमका मर्डर केस में सनसनी

खेमका मर्डर केस में सनसनी

    गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बिजनेस रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.

India Daily
Credit: social media
मुख्य शूटर उमेश यादव गिरफ्तार

मुख्य शूटर उमेश यादव गिरफ्तार

    पुलिस ने पटना से शूटर उमेश यादव को पकड़ा. सीसीटीवी में हेलमेट पहने नजर आया, 6 सेकंड में मर्डर किया.

India Daily
Credit: social media
3.5 लाख की सुपारी में मर्डर!

3.5 लाख की सुपारी में मर्डर!

    पूछताछ में खुलासा हुआ कि अशोक कुमार ने उमेश को 3.5 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी.

India Daily
Credit: social media
मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव गिरफ्तार

मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव गिरफ्तार

    अशोक पहले सरिया का व्यापारी था, अब बिल्डर बन गया. पुलिस के मुताबिक, वही मर्डर का मास्टरमाइंड है.

India Daily
Credit: social media
गैंगस्टर अजय वर्मा का नाम आया सामने

गैंगस्टर अजय वर्मा का नाम आया सामने

    जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा ने रची थी.

India Daily
Credit: social media
हथियार सप्लायर 'राजा' का एनकाउंटर

हथियार सप्लायर 'राजा' का एनकाउंटर

    पुलिस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया. वह अवैध हथियार बनाकर बेचता था. उसी से हत्या का हथियार खरीदा गया.

India Daily
Credit: social media
शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े खुलासे

शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े खुलासे

    पटना पुलिस आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसमें हत्या की वजह और राजनीतिक कनेक्शन पर बड़ा खुलासा हो सकता है.

India Daily
Credit: social media
एक राजनेता पर भी शक

एक राजनेता पर भी शक

    सूत्रों के मुताबिक, शूटर उमेश एक राजनीतिक व्यक्ति का करीबी है. पुलिस उस राजनेता की भूमिका की भी जांच कर रही है.

India Daily
Credit: social media
पुलिस ने बरामद किया पिस्टल और स्कूटी

पुलिस ने बरामद किया पिस्टल और स्कूटी

    मौके से पिस्टल, स्कूटी, 3 लाख रुपये और हत्या में इस्तेमाल कपड़े बरामद हुए हैं. नेटवर्क की तलाश जारी है.

India Daily
Credit: social media
More Stories