पूल हो या बीच हर जगह हॉट और कूल हैं नताशा स्टेनकोविक
India Daily Live
2024/05/25 17:50:09 IST
नताशा स्टेनकोविक
नतासा स्टेनकोविक बॉलीवुड मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
नतासा का जन्म 4 मार्च 1992 को नोवी सैड, सर्बिया में हुआ था.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
17 साल तक उन्होंने एक डांस में पढ़ाई की है.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
मॉडलिंग की शुरुआत उन्होंने सर्बिया से की थी.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
2001 में, उन्होंने रोमानिया में आर्ट और मिनमेटोग्राफी में ग्रजुएशन किया.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
सर्बिया के बेलग्रेड के कला विश्वविद्यालय से आर्ट में पोस्ट ग्रजुएट हैं.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
नतासा स्टेनकोविक 2012 में मुंबई आईं और यहां मॉडलिंग करना शुरू किया.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
सबसे पहले नेतासा ने विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
जॉनसन एंड जॉनसन, ड्यूरेक्स जैसे विभिन्न उत्पादों के लिए उन्होंने विज्ञापन किया.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
विज्ञापन के बाद नतासा ने फिल्मों की ओर रुख किया.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
21 सितंबर 2014 को उनको बिग बॉस में एंट्री मिली.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
उसके बाद उन्होंने फिल्म हॉलेडे में अक्षय कुमार के साथ एक छोटे रोल में काम किया.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
हिन्दी फिल्मों के लिए उन्होंने हिंदी भाषा सीखनी शुरु कर दी.
Credit: Natasha Stankovic Instagramनताशा स्टेनकोविक
फिर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से जुड़ी और उनसे शादी कर ली.
Credit: Natasha Stankovic Instagram