IPL 2024 में कहर बरपा रहे ये 5 धाकड़ बल्लेबाज, Orange Cap पर किसका कब्जा?


India Daily Live
2024/04/02 13:13:25 IST

आईपीएल 2024

    इन दिनों भारत में आईपीएल 2024 का रोमांच है. अब तक 15 मैच हो चुके हैं.

Credit: Twitter

ऑरेंज कैप

    15 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक हो चुकी है. रियान पराग और विराट कोहली के एक से रन हैं.

Credit: Twitter

टॉप 5 बैटर

    हम आपके लिए इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Credit: Twitter

1 रियान पराग

    राजस्थान के युवा बैटर रियान ने 3 मैचों में 160.18 के स्ट्राइक रेट और 181 की औसत से 181 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

2. विराट कोहली

    आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट ने 3 मैचों में 141.41 के स्ट्राइक रेट और 90 के औसत से 181 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

3. हेनरिक क्लासेन

    SRH के विस्फोटक बैटर ने तीन मैचों में 219.74 के स्ट्राइक रेट और 83.50 की औसत से 167 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4. शिखर धवन

    पंजाब के कप्तान ने 3 मैचों में 133 के स्ट्राइक रेट और 45.67 की औसत से 167 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

5. डेविड वार्नर

    दिल्ली के खतरनाक ओपनर वॉर्नर ने 3 मैचों में 43.33 की औसत से 130 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter
More Stories