India Daily Webstory

इरफान पठान ने दिखाया बीवी का चेहरा, मौलानाओं को लगी मिर्ची


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/02/04 19:55:32 IST
पत्नी का चेहरा दिखाया

पत्नी का चेहरा दिखाया

    इरफान पठान ने आखिरकार अपनी पत्नी का चेहरा दिखा ही दिया. इरफान ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जो उनकी शादी की सालगिरह के मौके पर आई थी.

India Daily
पत्नी सफा बेग के साथ फोटो

पत्नी सफा बेग के साथ फोटो

    इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी सफा बेग के साथ फोटो शेयर की है.

India Daily
पत्नी का चेहरा

पत्नी का चेहरा

    तस्वीर ने पत्नी का चेहरा साफ दिख रहा है. पहले की सारी तस्वीरों में पत्नी चेहरा ढके हुए दिखती थीं.

India Daily
लोग उनपर भड़ास निकाल रहे

लोग उनपर भड़ास निकाल रहे

    इरफान पठान के पोस्ट के लोग उनपर भड़ास निकाल रहे हैं. मौलान इस्लाम की दुहाई दे रहे हैं.

India Daily
कर रहे ट्रोल

कर रहे ट्रोल

    कुछ लोगों ने लिखा कि भाई परदे में ही रहने देता, जबकि कुछ लोगों ने ऐसे मुसलमानों को देखकर शर्म आती है.

India Daily
 2016 में हुई शादी

2016 में हुई शादी

    इरफान पठान और सफा बेग की शादी साल 2016 में हुई थी, सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं और एक मॉडल रह चुकी हैं.

India Daily
 दो बच्चे

दो बच्चे

    इरफान पठान और सफा बेग की शादी मक्का में हुई थी, अब दोनों के दो बच्चे भी हैं.

India Daily
More Stories