IPL मैच में डांस करके कितना कमाती हैं चीयरलीडर्स?


IPL 2024

    इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. इस सीजन चीयरलीडर्स भी अपने डांस से आईपीएल में रोमांच का तड़का लगा रही हैं.

Credit: Twitter

2008 से शुरुआत

    भारतीय क्रिकेट में चीयरलीडर्स की शुरुआत IPL 2008 के साथ शुरू हुई थी, ये लीग का पहला सीजन था.

Credit: Twitter

सैलरी

    IPL में ज्यादार चीयरलीडर्स विदेशी होती हैं, क्या आप इनकी सैलरी का बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो आगे देखिए...

Credit: Twitter

टीमें देती हैं सैलरी

    आईपीएल में सभी टीमों की चीयरलीडर्स अलग-अलग होती हैं और इन्हें सैलरी टीमों के द्वारा ही जाती है.

Credit: Twitter

एक मैच के कितने रुपए

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो औसतन आईपीएल मैचों में चीयरलीडर्स को 14000 से 17000 तक मिलते हैं.

Credit: Twitter

MI-RCB कितने देती है

    मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु जैसी टीमें चीयरलीडर्स को हर 1 मैच के लिए 20000 रुपए के आसपास भुगतना करती हैं.

Credit: Twitter

KKR सबसे ज्यादा देती है

    कोलकाता नाइट राइडर्स पैसे देने के मामले में सबसे आगे है, यह टीम अपनी चीयरलीडर्स को प्रति मैच 24000 के आसपास देती है.

Credit: Twitter

CSK, SRH, DC कितने देती है

    चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें प्रति मैच तकरीबन 12000 रुपये देती हैं.

Credit: Twitter

बोनस

    मैच की फिक्‍स सैलरी के अलावा चीयरलीडर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर बोनस भी मिलता है, टीम के जीतने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं.

Credit: Twitter

रुकने-खाने की सुविधा

    चीयरलीडर्स को सैलरी के अलावा अच्‍छी जगह रुकने, खाने की व्यवस्था भी होती है. अगर टीम प्लेऑफ में जाती है तो बोनस भी मिलता है.

Credit: Twitter
More Stories