India Daily Webstory

IPL 2024: 60 मैचों के बाद सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले 5 बैटर कौन?


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/12 14:13:48 IST
आईपीएल 2024

आईपीएल 2024

    आईपीएल 2024 में अब तक 60 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने खूब छक्के लगाए.

India Daily
Credit: Twitter
टॉप सिक्स हिटर

टॉप सिक्स हिटर

    टॉप सिक्स हिटर की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा बने हुए हैं, जो अब तक 35 सिक्स लगा चुके हैं.

India Daily
Credit: Twitter
टॉप 5 बैटर

टॉप 5 बैटर

    हम आपके लिए इस सीजन के टॉप 5 सिक्स हिटर की पूरी लिस्ट लाए हैं, जिसमें SRH के तीन बैटर हैं.

India Daily
Credit: Twitter
1. अभिषेक शर्मा (SRH)

1. अभिषेक शर्मा (SRH)

    बाएं हाथ के इस ओपनर ने 12 मैचों में 401 रन बनाए, इस दौरान उनके बैट से 35 छक्के निकले.

India Daily
Credit: Twitter
2. सुनील नरेन (KKR)

2. सुनील नरेन (KKR)

    बाएं हाथ के इस ओपनर ने 12 मैचों में 461 रन कूटे, इस दौरान 32 छक्के भी लगाए.

India Daily
Credit: Twitter
3. ट्रेविस हेड (SRH)

3. ट्रेविस हेड (SRH)

    बाएं हाथ के इस ओपनर ने 11 मैचों में 533 रन बनाए, िस दौरान उनके बल्ले से 31 छक्के निकले.

India Daily
Credit: Twitter
4. हेनरिक क्लासेन (SRH)

4. हेनरिक क्लासेन (SRH)

    इस विस्फोटक बैटर ने 12 मैचों में 339 रन बनाए, इस दौरान 31 सिक्स भी लगाए.

India Daily
Credit: Twitter
5. विराट कोहली (RCB)

5. विराट कोहली (RCB)

    विराट के बल्ले से इस सीजन 12 मैचों में सबसे ज्यादा 634 रन निकले, उन्होंने 30 सिक्स भी लगाए.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories