Gujarat Titans को नीलामी में किस 'खाई' को पाटना होगा, किस 'जगह' को भरना होगा


38 करोड़ का बजट

    गुजरात टाइटन्स के पास अगले सीजन के लिए 38 करोड़ रुपये का बजट है.

8 खिलाड़ियों को चुनना है

    गुजरात टाइटंस को 8 खिलाड़ियों को चुनना है, जिनमें से 2 विदेशी हो सकते हैं.

हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी

    जीटी को हार्दिक पांड्या जैसा कोई खिलाड़ी ढूंढना है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके.

आसान नहीं डगर

    हार्दिक जैसा लाइक टू लाइट रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं है. ये ओवरसीज खिलाड़ी हो सकता है.

अल्जारी जोसेफ

    उन्हें एक तेज गेंदबाज की भी जरूरत है, जो अल्जारी जोसेफ की जगह ले सके. ये जगह भी ओवरसीज प्लेयर भर सकता है.

एक बैकअप विकेटकीपर

    साथ ही, ऋद्धिमान साहा के लिए एक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश है.

अहम खिलाड़ी टीम में

    डेविड मिलर, शुभमन गिल, राशिद खान जैसे कई अहम खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं.

रिटेन खिलाड़ी

    डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवटिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा

More Stories